नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव का रिजल्ट 11 मार्च को आएगा. उससे पहले एबीपी न्यूज़ विधानसभा चुनाव परिणामों का सबसे सटीक एग्जिट पोल लेकर हाजिर है.


एगिजट पोल से पहले समाजवादी पार्टी में दरार पड़नी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बयान बयान दिया है. रविदास मेहरोत्रा ने कहा है कि समाजवादी पार्टी को गठबंधन का कोई फायदा नहीं हुआ. समाजवादी पार्टी अकेले सरकार बना सकती थी इसलिए अखिलेश को चुनाव में अकेले जाना चाहिए था.


वहीं अखिलेश के बचाव में आजम खान का बयान आया है. आजम खान ने कहा है कि अगर हम हारे तो अखिलेश अकेले जिम्मेदार नहीं होंगे.


आपको बता दें रविदास मेहरोत्रा पहले नेता नहीं हैं जिन्होंने इस तरह के बगावती सुर दिखाए हैं. रविदास से पहले खुद पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर नाराजगी जता चुके हैं.


समाजवादी पार्टी और परिवार में चले झगड़े के पीछे कांग्रेस के साथ गठबंधन को भी बड़ा कारण माना जाता है. अखिलेश खेमा जहां गठबंधन के पक्ष में था तो वहीं दूसरा खेमा अकेले चुनाव लड़ने के पक्ष में था.