कोरोना वैक्सीन लगने के बाद आपको क्या करना है? पीएम मोदी ने देश को दी यह खास सलाह
देश में आज से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण की प्रक्रिया के शुरू होने से पहले देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'दवाई भी कड़ाई भी'
नई दिल्ली: देश के लिए आज का दिन बेहद खास और एतिहासिक है. एक ओर कोरोना महामारी को मात देने के लिये वैक्सीन बनकर तैयार है वहीं, आज से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण की प्रक्रिया के शुरू होने से पहले देश की जनता को संबोधित किया. मोदी ने वैक्सीन पर बात करते हुए कहा, कि 'दवाई भी कड़ाई भी.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को खत्म करने में सहयोग दें और कोरोना वैक्सीन लगवाये. वैक्सीन को गंभीरता से लेते हुए उसके दोनों डोज लगवाये. मोदी ने कहा कि ऐसा ना करें कि एक डोज लेकर आपने दूसरा डोज नहीं लगवाया. दोनों डोज लगवा कर कोरोना को खत्म करने में एक दूसरे का सहोग दें.
दोनो डोज जरूर लगवाएं- प्रधानमंत्री मोदी
मोदी ने वैक्सीन पर जानकारी देते हुए कहा कि, एक दोज को लगवाने के बाद आपको एक महीने के अंदर ही दूसरा डोज लगवाना है. मोदी ने बताया कि, "वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद इसका असर देखने को मिलेगा. इसलिये आपको लगातार कोरोना से बचाव के तरीकों को अपनाते रहना है."
वैक्सीन लगवाने का मतलब ये नहीं कि कोरोना का खतरा खत्म हो गया है- प्रधानमंत्री मोदी
मोदी ने अपने संबोधन में जिस बात पर जोर दिया वो ये कि वैक्सीन लगने के बाद लोग ये ना समझे कि कोरोना का खतरा पूरी तरह खत्म हो गया है. आपको लगातार कोरोना से बचाव के तरीकों को अपनाते रहना है. लापरवाहियों को ना बरतते हुए अपने आप समेत अपने आस पास के लोगों को सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी हैं.
मोदी ने ये भी कहा, कि वो दौर अब भी याद है जब कोरोना के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. काफी समय तक लोग एक दूसरे से दूर रहने पर मजबूर हो गये थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, कोरोना जैसी चुनौती पहले कभी नहीं देखी गई और ना ही इसकी आशंका जतायी गई.
यह भी पढ़ें.
Coronavirus Case: देश में 15158 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 175 लोगों की मौत