नई दिल्ली : आज का दिन सरकार और बीजेपी दोनों के लिए गहमागहमी भरा रहेगा. सबसे पहले सुबह 11 बजे संसदीय कार्य मंत्री सर्वदलीय बैठक करेंगे, सरकार की कोशिश होगी कि तमाम मसलों पर विपक्ष के साथ एक राय बनाई जाए ताकि संसद सत्र सुचारू रूप से चल सके.


विपक्ष एक दिन पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हुई बैठक के वाबजूद एकजुट होकर अमरनाथ यात्रा और कश्मीर के मसले पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है, सरकार इसमें सेंध लगाने की कोशिश करेगी.


दोपहर में बीजेपी संसदीय दल की बैठक से पहले बीजेपी संसदीय दल के प्रमुख नेताओं की बैठक होगी, इसी समय बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होने की उम्मीद है जिसमें उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार का नाम तय हो सकता है. सूत्रों के मूताबिक अगर ऐसा हुआ तो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उपराष्ट्रपति के नाम का एलान बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में कर सकते हैं.


बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे साथ ही साथ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में पीएम मोदी का भाषण हो सकता है. बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद NDA की बैठक शाम पांच बजे पार्लियामेंट लाइब्रेरी में होगी. इस बैठक में राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग और आगामी संसद के सत्र में बेहतर फ्लोर कॉर्डिनेशन के लिए मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही अगर बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड ने उपराष्ट्रपति का नाम तय कर लिया तो उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी चर्चा होगी.


इन बैठकों के बाद शाम सात बजे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की तरफ से सर्वदलीय बैठक होगी ताकि सभी दलों की एक राय से लोकसभा सुचारू रूप से चलाई जा सके. इस तरह सरकार और बीजेपी के लिए ये वर्षाकालीन सत्र बेहद अहम है, ना केवल इस सत्र में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है साथ ही सरकार के एक दर्जन से ज़्यादा महत्वपूर्ण बिल भी पास होने है. ऐसे में सरकार की कोशिश होगी कि विपक्ष को साथ लेकर संसद को शांतिपूर्ण तरीके से चलाया जा सके.