यूपी से पहले इन राज्यों में हुए उपचुनाव में विपक्ष दे चुका है बीजेपी को झटका
बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले गोरखपुर सीट के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर सीट बीजेपी के हाथों से जाती नजर आ रही है. राजनीति के विश्लेषक कह रहे हैं कि अखिलेश यादव और मायावती की जोड़ी काम कर गई.
नई दिल्ली: 2019 में होने वाले महामुकाबले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और इधर सियासी समीकरण बनने बिगड़ने लगे हैं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव और साल 2017 में यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों को चारो खाने चित कर दिया था. योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया गया. कहा जाता है कि राजनीति में आंकड़ों को बरकार रखना एक बड़ी चुनौती है. यूपी के गोरखपुर और फूलपुर सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की हालत विपक्ष ने खराब कर दी है. हांलाकि बिहार के भभुआ सीट से बीजेपी के लिए राहत की खबर है. भभुआ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले गोरखपुर सीट के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर सीट बीजेपी के हाथों से जाती नजर आ रही है. राजनीति के विश्लेषक कह रहे हैं कि अखिलेश यादव और मायावती की जोड़ी काम कर गई. खैर, विश्लेषण जारी रहेंगे लेकिन हाल ही में उपचुनावों में बीजेपी की हार हुई है. खास बात है कि इन राज्यों में बीजेपी की सरकार है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को जबरदस्त झटका दिया तो अब यूपी की दो सीटें भी बीजेपी के हाथ से निकली मालूम हो रही है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को मिली थी करारी शिकस्त
राजस्थान में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव हुए थे. इसमें दो लोकसभा और एक विधानसभा की सीट पर चुनाव हुआ था. यहां कांग्रेस ने अजमेर और अलवर की लोकसभा सीट और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर बड़ी जीत हासिल की. वहीं मध्य प्रदेश में भी दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे यहां में सत्तारूढ़ बीजेपी को झटका देते हुए कांग्रेस ने मुंगावली और कोलासर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. अब इन नतीजों का 2019 लोकसभा चुनाव पर क्या असर पड़ता है ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल उपचुनाव के ये नतीजे बीजेपी के लिए चिंता का सबब हैं.