Begusarai Firing Case Udpate: बेगुसराय (Begusarai) में मंगलवार को हुई अंधाधुंध फायरिंग (Firing) के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस घटना को लेकर चार संदिग्धों की तस्वीर जारी की थी. ये चारों संदिग्ध दो बाइकों पर सवार थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसपी योगेन्द्र कुमार शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनके बारे में खुलासा कर सकते हैं. वहीं, पुलिस इस मामले में शामिल दो अन्य हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. वारदात में शामिल दो संदिग्ध समेत कई बदमाश हिरासत में हैं. पुलिस ने इन दोनों संदिग्धों को बेगूसराय कोर्ट के पास से हिरासत में लिया. उनसे गहन पूछताछ जारी है. सूत्रों का कहना है कि इनके नामों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही किया जाएगा, ताकि मामले की जांच प्रभावित न होने पाए.
गोलीकांड में एक की मौत 9 घायल
गौरतलब है कि मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दो बाइक पर सवार चार हमलावरों ने बेगूसराय के चार थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी. इस फायरिंग की घटना में 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई थी, जबकि नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. घायलों का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने हमलावरों की सूचना देने पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया. इस फायरिंग के बाद बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला. बिहार सरकार ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः-