Begusarai Firing: बेगूसराय में खूनी खेल खेलने वाले वॉन्टेड अपराधियों की तस्वीर जारी, पुलिस ने लोगों से की ये अपील
Begusarai Firing Case: पुलिस ने नंबर जारी करते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी को भी आरोपी की सूचना मिले तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें.
Bihar Begusarai Firing: बेगूसराय की घटना को लेकर पुलिस ने वॉन्टेड अपराधी की तस्वीर जारी की है. पुलिस (Begusarai Police) ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी को भी आरोपी की सूचना मिले तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें. बेगूसराय पुलिस ने कहा कि एसपी के मोबाइल नंबर 9431800011 पर जानकारी दे सकते हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके सिंघल से बात कर फायरिंग की घटना की जानकारी ली है.
सीएम ने इस मामले में साजिश की आशंका जताई और अधिकारियों से एक-एक चीज पर नजर रखने को कहा गया है. गौरतलब है कि बिहार के बेगूसराय में मंगलवार शाम को दो अज्ञात बाइक सवारों ने 10 स्थानों पर गोलियां चलाई थीं. जिसमें 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिसकर्मी किए गए निलंबित
इस मामले को लेकर राज्य पुलिस ने सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया. बिहार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि प्रथम दृष्टया एक गश्ती दल सड़कों पर था और फिर भी, वे या तो अपराधियों को रोकने में विफल रहे या उचित जांच करने में विफल रहे. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में सात पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
पांच लोगों को हिरासत में लिया
सीसीटीवी फुटेज के बारे में गंगवार ने कहा कि पुलिस उनकी पहचान की पुष्टि कर रही है. वहीं बेगूसराय (Begusarai) के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि मंगलवार रात से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. सभी संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं. हाल ही में जेल से छूटे सभी लोगों की पहचान की जा रही है, उनसे आम संदिग्धों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Begusarai Firing News: बेगूसराय की घटना पर बोले सीएम नीतीश कुमार- लगता है कोई साजिश हुई है