चेन्नई: बेरूत में रासायनिक विस्फोट के बाद चेन्नई के पास अमोनियम नाइट्रेट के भंडारण को लेकर चिंताएं पैदा हो गई है. इन चिंताओं का निराकरण करते हुए ऑनलाइन नीलामी करने के बाद इसे हैदराबाद भेजा जा रहा है. ई-नीलामी खत्म हो चुकी है. चेन्नई के पास एक कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर 697 ट्रन अमोनियम नाइट्रेट फिलहाल रखा हुआ है. सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कुछ ही समय में इसके निस्तारण की व्यवस्था की जाएगी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रसायन वाले कुछ कंटेनर हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. इस पदार्थ को 2015 में सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त किया गया था. माल को शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित फ्रेट स्टेशन पर रखा गया था और भंडारण क्षेत्र के आस-पास में कोई रिहाइशी क्षेत्र नहीं है.
सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि रसायन को तमिलनाडु के एक आयातक से जब्त किया गया था, जिसने कथित तौर पर पदार्थ को उर्वरक श्रेणी का बताया था जबकि यह एक विस्फोटक श्रेणी का पदार्थ है.
36 कंटेनरों में जब्त है विस्फोटक
चेन्नई पोर्ट के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि लगभग 36 कंटेनरों को जब्त किया गया था. जिनमें से प्रत्येक में लगभग 20 टन अमोनियम नाइट्रेट को रखा गया था. चेन्नई पोर्ट के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि काफी समय पहले इसे यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है और अब वे सीमा शुल्क विभाग के नियंत्रण में हैं.
ये भी पढ़ें-
Lebanon Blast: बेरूत में भयानक धमाके के कंपन से इलाके का नक्शा ही बदल गया
बेरूत धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर सेलेब्रेटीज ने किया शेयर, बताई कैसे बची जिंदगी