Mehul Choksi: पंजाब नेशनल बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी वर्तमान में बेल्जियम में है. यूरोप के इस देश ने इस बात की पुष्टि की है. बेल्जियम के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे मेहुल चोकसी की अपने देश में उपस्थिति से अवगत हैं और इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
हालांकि, बेल्जियम की ओर से यह भी कहा गया है कि वे किसी भी व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं. एनडीटीवी से बातचीत में बेल्जियम की ओर से यह जवाब मिले हैं. एक अन्य न्यूज वेबसाइट 'एसोसिएट टाइम्स' ने अपनी एक रिपोर्ट में यह भी बताया है कि भारतीय अधिकारियों ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने बेल्जियम के समकक्ष ऑफिशियल्स से संपर्क किया है.
65 वर्षीय चोकसी, अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी हैं. दोनों ही लंबे समय से देश से बाहर हैं. चोकसी अपनी पत्नी प्रीति के साथ एंटवर्प में रह रहा है. प्रीति चोकसी के पास बेल्जियम की नागरिकता है. कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि चोकसी के पास बेल्जियम में 'एफ रेजीडेंसी कार्ड' है. वह इलाज के लिए एंटीगुआ और बारबुडा से बेल्जियम आया है.
एंटीगुआ के विदेश मंत्री ने दी थी अपडेट
मेहुल के पास अभी तक एंटीगुआ और बारबुडा की ही नागरिकता है. इस कैरेबियन देश के विदेश मंत्री हाल ही में रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेने भारत आए थे. तभी उन्होंने कहा था कि मेहुल वर्तमाम में एंटीगुआ में नहीं है. वह अपना इलाज कराने के लिए देश से बाहर गया हुआ है.
2018 में भारत से भागा था मेहुल
मेहुल चोकसी अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ जनवरी 2018 में भारत से भाग गया था. पंजाब नेशनल बैंक में लोन धोखाधड़ी का मामला सामने आने के पहले ही इन दोनों ने देश छोड़ दिया था. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक घोटाला था. इस धोखाधड़ी का मामला सामने आने के दो महीने पहले ही मेहुल ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी. साल 2021 में जब वह क्यूबा जा रहा था, तब डोमिनिका में उसे पकड़ा गया था. इसके बाद मेहुल ने कहा था कि राजनीतिक साजिश के चलते उस पर ये मामले चलाए जा रहे हैं. उसने यह भी कहा था कि ईडी ने अवैध तरीक से उसकी भारत में संपत्तियों को जब्त कर रखा है.