राज्य में जारी अशांति के बीच कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने बुधवार को हसन जिले में हिंदुओं के एक वर्ग की आपत्तियों के बावजूद ऐतिहासिक हिंदू धार्मिक मेले के दौरान कुरान की आयतों को पढ़ने की परंपरा को जारी रखने की अनुमति दी है.
हासन जिले में स्थित बेलूर के ऐतिहासिक चेन्नाकेसव मंदिर ने दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद कुरान के अंशो का पाठ करने के बाद रथोत्सव को बंद कराने की अपनी सदियों पुरानी परंपरा को जारी रखा है. राज्य के बंदोबस्ती विभाग ने बुधवार को मंदिर प्रशासन को अभ्यास करने की अनुमति प्रदान कर दी है.
पुलिस की कड़ी निगरानी में मनाया गया यह उत्सव
यह वार्षिक उत्सव बुधवार को पुलिस की कड़ी निगरानी में शुरू हुआ है. परंपरा के अनुसार बेलूर मंदिर में त्योहार की शुरूआत को चिन्हित करने के लिए कुरान की आयतों का पाठ किया जाता है. एक मौलवी आमतौर पर भगवान चेन्नाकेशव के रथ के सामने कुरान के मंत्र पढ़ता है.
लंबे समय से रही है कुरान के अंश पढ़ने की परंपरा
इस परंपरा के बारे में बताते हुए वहीं के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि लंबे समय से कुरान के अंश पढ़ने की परंपरा रही है जिसका पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस साल कुछ भ्रम था क्योंकि मंदिर के अधिकारियों ने मुस्लिम व्यापारियों को वार्षिक उत्सव में स्टॉल लगाने से रोकने के लिए एक नोटिस जारी किया था. उन्होंने साझा किया कि मंदिर को परंपरा के साथ जारी रखने की अनुमति देने से पहले बंदोबस्ती विभाग ने पुजारियों से परामर्श किया था.