कूचबिहार: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में पशु चोरी के संदेह में भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में कथित संलिप्तता को लेकर बंगाल पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि रबीउल इस्लाम और प्रकाश दास एक वैन से दो गायों को लेकर जा रहे थे. ये घटना माथाबांगला क्षेत्र में हुई है.


भीड़ ने वैन को भी लगा दी आग


पुलिस ने बताया कि भीड़ ने वैन रोकी और उसमें गायों को देखा. लोगों ने दावा किया कि ये गाएं कुछ दिन पहले इलाके से चुरा ली गई थीं और उन्हें पशु तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. भीड़ ने दोनों से पूछा कि वे कहां से आए हैं. इसके बाद उन्होंने दोनों की पिटाई की और वैन को आग लगा दी.


अस्पताल में हुई दोनों पीड़ितों की मौत


पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. पश्चिम बंगाल विधानसभा ने हाल में पश्चिम बंगाल (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की रोकथाम) अधिनियम, 2019 पारित किया था, जिसे राज्यपाल की मंजूरी मिलने का इंतजार है.


यह भी पढ़ें- 

महाराष्ट्र में खत्म होगा सरकार का इंतजार, आज शिवसेना के साथ कांग्रेस-NCP की सरकार का हो सकता है एलान


महाराष्ट्र में उद्धव सीएम, अशोक चव्हाण डिप्टी सीएम, पवार के भतीजे अजित पवार को गृह मंत्रालय संभव

Ind Vs Ban: भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट आज से होगा शुरू, क्लीन स्वीप पर टीम इंडिया की नजर

Viral: मुंबई के इस ऑटो में हैं वॉशबेसिन, मोबाइल फोन चार्जिंग और डेस्कटॉप मॉनिटर जैसी सुविधाएं, ये है वजह