कोलकाता: पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. घोष को हल्का बुखार था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य है. चिंता की कोई बात नहीं है. पिछले दो दिनों से घोष की तबियत खराब थी जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई थी.
कोरोना खत्म हो गया है ?
दिलीप घोष ने कुछ दिनों पहले ही एक बयान में कहा था 'कोरोना वायरस खत्म हो चुका है और ममता बनर्जी सरकार बीजेपी को रैली करने से रोकने के लिए गैरजरूरी लॉकडाउन लगा रही है. कोरोना जा चुका है! दीदी नाटक कर रही है. वह जानबूझकर लॉकडाउन लगा रही है, ताकी बीजेपी बंगाल में बैठक और रैलियां न कर सके.' घोष ने यह बयान ऐसे समय दिया था, जब देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.
हालांकि घोष के इस बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने काफी आलोचना भी की थी. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा था, "जब पूरा भारत कोविड-19 महामारी से बिना थके लड़ रहा है, दिलीप घोष घोषणा करते हैं कि कोरोना खत्म हो चुका है. वह वोट बैंक की राजनीति को मानव जिंदगी से ज्यादा महत्व देते हैं."
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 लाख के पार
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 74 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 65 लाख से अधिक हो गई है. डेढ़ माह में पहली बार एक्टिव लोगों की संख्या आठ लाख के नीचे आई है. वहीं लगातार नौवें दिन एक्टिव लोगों की संख्या नौ लाख से कम रही है. देश में 7,95,087 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.70 प्रतिशत है वहीं 65,24,595 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस को जनवरी 2021 में मिलेगा नया अध्यक्ष, लेकिन राहुल गांधी की वापसी पर सस्पेंस- सूत्र
Global Hunger Index 2020: 107 देशों में भारत 94वें नंबर पर, 14% जनसंख्या कुपोषण का शिकार