बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष का TMC पर वार, कहा- अत्याचारी शासन के खिलाफ लड़ने वाले बेरोजगार युवाओं के साथ हूं
पश्चिम बंगाल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी सरकर पर निशाना साधते हुए कहै कि झूठे वादों के जरिए ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार सत्ता में आई है.
![बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष का TMC पर वार, कहा- अत्याचारी शासन के खिलाफ लड़ने वाले बेरोजगार युवाओं के साथ हूं Bengal BJP President Dilip Ghosh attacks TMC says I am with unemployed youth fighting against tyrannical rule ANN बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष का TMC पर वार, कहा- अत्याचारी शासन के खिलाफ लड़ने वाले बेरोजगार युवाओं के साथ हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/3272765ed9167393c82d217ba52fbc97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पश्चिम बंगाल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी की टीएमसी सरकर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा राज्य में बदलाव लाने के झूठे वादे के साथ टीएमसी सत्ता में आई है.
बंगाल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ट्वीट कर अत्याचारी शासन के खिलाफ लड़ रहे बेरोजगार युवाओं के साथ खड़े रहने का वादा किया. "राज्य में बदलाव लाने के झूठे वादे के साथ टीएमसी सत्ता में आई. हालांकि, कुशासन और भ्रष्टाचार ने व्यवस्था को इसके मूल में क्षतिग्रस्त कर दिया है. मैं अत्याचारी शासन के खिलाफ लड़ने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए खड़ा हूं," दिलीप घोष ने ट्वीट में लिखा.
TMC came to power with the fake promise of bringing change in the state. However misgovernance and corruption has damaged the system to its core.
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) July 5, 2021
I stand for the cause of the unemployed youth fighting against the tyrannical regime.#wake_up_wbps
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने फर्ज़ी टीकाकरण रैकेट के खिलाफ मध्य कोलकाता में एक विरोध रैली निकाली. नकली वैक्सीन घोटाले के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया और केएमसी पहुंचने से रोक दिया गया. कोलकाता पुलिस ने कम से कम 54 प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार फर्जी टीकाकरण गिरोह के संदिग्ध मुख्य षड्यंत्रकर्ता देबांजन देव और सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं और केएमसी के आला अफसरों के बीच कथित संबंध को छिपाने की कोशिश कर रही थी. साथ ही बीजेपी ने इस मिलीभगत का पर्दाफाश करने के लिये इस प्रदर्शन का आयोजन किया था.
यह भी पढ़ें.
पश्चिम बंगाल: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)