बंगाल उपचुनाव की बड़ी खबर: भवानीपुर के वोटर बने प्रशांत किशोर, यहीं से ममता बनर्जी आजमा रही हैं किस्मत
प्रशांत किशोर सेंट हेलेन स्कूल मतदान केंद्र की वोटर बन गए हैं. पता चला है कि पीके का नाम जनवरी से मई के बीच मतदाता सूची में शामिल था.
![बंगाल उपचुनाव की बड़ी खबर: भवानीपुर के वोटर बने प्रशांत किशोर, यहीं से ममता बनर्जी आजमा रही हैं किस्मत Bengal by-elections: Prashant Kishor became the voter of Bhawanipur, from here Mamta Banerjee is trying her luck ann बंगाल उपचुनाव की बड़ी खबर: भवानीपुर के वोटर बने प्रशांत किशोर, यहीं से ममता बनर्जी आजमा रही हैं किस्मत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/cd650630f81588dcefe4af0ab4fd8178_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आयी है. पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा पर उपचुनाव होना है, यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि भवानीपुर विधानसभा की वोटर लिस्ट में प्रशांत किशोर का नाम भी शामिल है.
प्रशांत किशोर का नाम भवानीपुर के पार्ट नंबर 222 के मतदाता के तौर पर जुड़ गया है. प्रशांत किशोर सेंट हेलेन स्कूल मतदान केंद्र की वोटर बन गए हैं. पता चला है कि पीके का नाम जनवरी से मई के बीच मतदाता सूची में शामिल था. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार प्रशांत किशोर 159 भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं.
प्रशांत किशोर की आई-पैक ने लोकसभा चुनाव के बाद से जमीनी स्तर की रणनीतिक जिम्मेदारियों को संभाला है. चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति किसी स्थान पर अधिक समय तक रहता है तो वह वहां का मतदाता बन सकता है. हालांकि, इस मामले में नाम को पिछले क्षेत्र से हटाना होगा. फिर नए स्थान पर नाम दर्ज कराया जा सकता है.
ममता बनर्जी नहीं जीतीं तो कोई और बनेगा मुख्यमंत्री- टीएमसी
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अगर वह 30 सितंबर को होने वाले भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव नहीं जीतती हैं तो उनकी पार्टी का कोई और व्यक्ति पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बन जाएगा.
ममता बनर्जी ने एक रैली के दौरान कहा, ''बारिश होने पर भी अपना वोट डालें. अगर मुझे एक भी वोट नहीं मिला तो मुझे भुगतना पड़ेगा. आत्मसंतुष्ट न हों और मान लें कि मेरी जीत पक्की है. कृपया ऐसा न करें. यदि आप मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं तो आपको मुझे वोट देना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है. अगर मैं नहीं जीती तो कोई और मुख्यमंत्री बन जाएगा क्योंकि हम बहुमत में हैं.'' पिछले दो चुनावों में टीएमसी ने भवानीपुर में दो हिंदू बहुल निकाय वार्डों में बीजेपी को पीछे छोड़ दिया, जहां बनर्जी ने जीत हासिल की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)