बंगाल: मुख्य सचिव के आज दिल्ली आने की संभावना कम, केंद्र के आदेश के बावजूद ममता सरकार ने नहीं किया रिलीव- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक अल्पन बंधोपाध्याय आज नबान में सीएम ममता बनर्जी के साथ एक बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठन में तूफान और कोरोना महामारी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को पीएम तबादला वापस लेने का अनुरोध किया था.
नई दिल्ली: केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है. यास चक्रवात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौर के वक्त सीएम ममता बनर्जी के साथ शुरू हुए टकराव के बीच में राज्य के मुख्य सचिव अल्पन बंधोपाध्याय आ गए हैं. यास तूफान को को लेकर पीएम की बैठक में ममता बनर्जी के साथ चीफ सेक्रेट्री पहुंचे तो थे लेकिन देरी, फिर दोनों चले भी गए थे.
इसके बाद गृहमंत्रालय ने उन्हें आज सुबह दस बजे तक यानी डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया था. लेकिन सूत्रों की मानें तो बंगाल सरकार उन्हें रिलीव नहीं कर रही है. इस लिहाज से उनके आज दिल्ली आने की संभावना कम ही है.
सूत्रों के मुताबिक अल्पन बंधोपाध्याय आज नबान में सीएम ममता बनर्जी के साथ एक बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठन में तूफान और कोरोना महामारी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को पीएम तबादला वापस लेने का अनुरोध किया था.
क्या है पूरा मामला, यहां समझें
दरअसल चक्रवाती तूफान यास के बाद एक समीक्षा बैठक रखी गयी थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममतता बनर्जी को शामिल होना था. इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव अल्पन बंद्धोपाध्याय देरी से पहुंचे. प्रधानमंत्री बैठक में देरी से जाना अल्पन बंधोपाध्याय को भारी पड़ा क्यों की उन्हें तत्काल बंगाल के चीफ सेक्रेट्री के पद से हटाकर दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया लेकिन आज उनके दिल्ली आने की संभावना कम ही मानी जा रही है.