पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा है. ममता बनर्जी ने कहा, गृह मंत्री बधाई, आपका बेटा नेता नहीं बना, लेकिन ICC चेयरमैन बन गया. यह ज्यादातर राजनेताओं से बहुत बड़ी और अहम पोस्ट है.
ममता बनर्जी ने कहा, आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली हो गया है और मैं आपको उसकी इस सर्वोच्च उपलब्धि पर बधाई देती हूं.
ममता बनर्जी ने अमित शाह पर ये तंज ऐसे समय पर किया है, जब कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस में टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर है. इससे पहले बुधवार को भी ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पश्चिम बंगाल में आग लगाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. ममता के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार भी किया था.
निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए जय शाह
बीसीसीआई सचिव जय शाह मंगलवार को निर्विरोध आईसीसी के अगले चेयरमैन चुने गए. वे इस पद पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के चेयरमैन होंगे. 35 साल के जय शाह एक दिसंबर को निवर्तमान चेयरमैन न्यूजीलैंड के 62 वर्षीय ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिन्होंने लगातार तीसरी बार दावेदारी नहीं करने का फैसला किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को अब बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा जिस पर वह 2019 से काबिज हैं.
जय शाह से पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन पद पर काबिज होने वाले भारतीय रहे हैं. अहमदाबाद के रहने वाले क्रिकेट प्रशासक शाह चेयरमैन पद के अकेले दावेदार बचे थे.