पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन कम से कम 315 सीटें जीत रहा है. वहीं बीजेपी अधिकतम 195 सीटों पर जीत हासिल करेगी.
ममता बनर्जी ने सोमवार को नॉर्थ 24 परगना के बनगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली में अब मोदी नहीं रहेंगे. दीदी यहां लोगों के साथ हैं. दीदी ने ठान लिया है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार होगी. अब तक मिले नंबर के आधार पर मैं कह सकती हूं कि बीजेपी को 190 से 195 सीटें मिलेंगी. जबकि इंडिया गठबंधन 315 सीटें जीत रहा है.''
केंद्र के नेता डरे हुए हैं- ममता
ममता ने कहा, मोदी इस बार सत्ता में नहीं आ रहे हैं. अब तक बहुत अच्छी वोटिंग हुई है. यही वजह है कि केंद्र के नेता डरे हुए हैं. उन्हें अहसास हो गया कि मोदी की पीएम के तौर पर वापसी नहीं हो रही है. अब उन्हें 400 सीटों की डींग नहीं मारनी चाहिए.
CAA नहीं होने देंगे लागू- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, अगर पीएम मोदी सच में मतुआ समाज को प्यार करते हैं तो उन्हें बिना शर्त के नागरिकता देनी चाहिए. हम किसी कीमत में CAA लागू नहीं होने देंगे. अगर वे ऐसा करना चाहते हैं तो उन्हें मेरे शव के ऊपर से गुजरना होगा. चाहें यह CAA हो, NRC हो या UCC, मैं उन्हें आपके अधिकार नहीं छीनने दूंगा.
ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कोलकाता हाईकोर्ट द्वारा 25,753 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों को रद्द करना सीपीआई-एम, कांग्रेस और भाजपा द्वारा रची गई संयुक्त साजिश का नतीजा है. जब भी हम नौकरियों की व्यवस्था की कोशिश करते हैं, वे अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं और नियुक्ति प्रक्रिया को रोक देते हैं. हमने आदमखोर बाघों के बारे में सुना है, लेकिन ये लोग नौकरी खाने वाले हैं.
'मुझे मंजूर नहीं CAA, असम में 19 लाख हिंदू बंगालियों के...', बोलीं ममता बनर्जी