Bengal Coal Scam: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी के खिलाफ पटियाला कोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट, ये है पूरा मामला
Bengal Coal Scam: पटियाला कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है.
Bengal Coal Scam: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने ईडी के आवेदन पर जमानती वारंट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, रुजिरा के खिलाफ ये कार्रवाई बार-बार समन भेजे जाने के बाद की गई है.
दरअसल, पटियाला हाउस कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में एक कथित कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में शामिल होने से कथित रूप से इनकार करने के लिए ईडी के आवेदन पर रुजिरा बनर्जी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है. ईडी कोयला घाटाले मामले में रुजिरा से पूछताछ करना चाहती है. ईडी अभिषेक की पत्नी रुजिरा को कई बार समन भेज चुकी है लेकिन बार-बार समन भेजे जाने के बाद भी रुजिरा एक बार भी हाजिर नहीं हुई. जिसके चलते ईडी ने अब ये कार्रवाई की है.
Delhi | Patiala House Court issues bailable warrant against TMC MP Abhishek Banerjee's wife Rujira Banerjee on ED application for allegedly refusing to join the probe in a money laundering case linked to an alleged coal scam in West Bengal. pic.twitter.com/lB0qtlj6Og
— ANI (@ANI) May 7, 2022
अभिषेक बनर्जी से दो बार हो चुकी है पूछताछ
बताते चले, इस मामले में ईडी अभिषेक बनर्जी से अब तक दो बार पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने पहले दावा किया था कि अभिषेक बनर्जी इस अवैध व्यापार से प्राप्त धन के लाभार्थी थे. हालांकि, अभिषेक ने सभी आरोपों से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें.
Maternity Leave Rules: कामकाजी महिलाओं को दी जाती है मैटरनिटी लीव, जानिए क्या है इसके नियम और अवधि ?