बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह वर्जुअल प्लेटफॉर्म पर चुनाव प्रचार जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि पूरी सावधानी बरतें और कोविड को खुद से दूर रखें.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के कांग्रेस चीफ अधीर रंजन चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा है कि वह वर्चुअली चुनाव प्रचार जारी रखेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ट्वीट कर उनकी जल्द ठीक होने की कामना की है.
अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा, "मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. जो भी पिछले 7 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से अपील करता हूं कि वे सभी कोविड प्रॉटोकोल का पूरा पालन करें."
I have been tested covid positive, requesting all who came in contact with me for last 7 days must comply with covid protocols, I will be continuing my campaign through virtual platform, I do suggest and request all to take utmost care to keep away covid from your lives.
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) April 21, 2021
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह वर्जुअल प्लेटफॉर्म पर चुनाव प्रचार जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि पूरी सावधानी बरतें और कोविड को खुद से दूर रखें.
बता दें पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,819 नए मामले सामने आए जो अब तक किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है.