कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग जारी है. इस बीच हिंसा की खबरें सामने आईं और आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. बीजेपी ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए दावा किया है कि सीएम और नंदीग्राम से टीएमसी कैंडिडेट ममता बनर्जी ने बीजेपी नेता और तामलुक के जिला उपाध्यक्ष प्रलय पाल को फोन किया. दावा है कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के बीजेपी नेता प्रलय पाल से चुनाव में मदद की गुहार लगाई, जिसे प्रलय पाल ने ठुकरा दिया.


टीएमसी की प्रतिक्रिया


जब कॉल रिकॉर्ड वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सियासी सरगर्मी चढ़ गई. बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी को घेरा तो टीएमसी ने कहा कि हमें टेप में बातचीत से कोई समस्या नहीं है. लेकिन अगर किसी की बातचीत को टैप किया जा सकता है और प्रेस को दिया जा सकता है, तो क्या यह योजनाबद्ध और संगठित नहीं था?


 चुनाव के बीच हिंसा और आरोप-प्रत्यारोप


बंगाल में जारी वोटिंग के बीच हिंसा की भी खबरें सामने आई हैं. शुभेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ. इस हमले में सोमेंदु बाल-बाल बचे. सोमेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता बूथ अधिकारियों को प्रभावित कर रहे हैं. वहीं बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के झड़प का बीच बचाव करने पहुंचे सब इंस्पेक्टर पर बम से हमला हुआ. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


इसके अलावा पश्चिमी मिदनापुर की सालबोनी सीट से सीपीएम उम्मीदवार सुशांत घोष पर हमला हुआ. घोष का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीटा है. पुरुलिया से टीएसी के प्रत्याशी सुजॉय बनर्जी का चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि 30 प्रतिशत ईवीएम में खराबी की शिकायत हैं. मशीनों को जानबूझ कर खराब किया जा रहा है.


चुनाव के बीच पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे से भड़कीं ममता बनर्जी, बोलीं- ये है आचार संहिता का उल्लंघन