Bengal Election Result 2021: बंगाल चुनाव के रुझानों में ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने लगातार बड़ी बढ़त बना रखी है. बीजेपी शतक पार करके फिर पीछे हो गई. इसके साथ ही बीजेपी के तमाम बड़े नेता बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी और स्वपन दासगुप्ता भी अपनी-अपनी सीट से पीछे होते जा रहे हैं.


बीजेपी के बाबुल सुप्रियो 14 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं. वहीं तारकेश्वर सीट पर बीजेपी के बड़े चहेरे स्वपन दासगुप्ता 4 हजार वोटों से पीछे हो गए हैं. ये सभी नेता शुरुआती रुझानों में पहले आगे चल रहे थे.


पश्चिम बंगाल में कांटे की टक्कर
तृणमूल कांग्रेस 193 विधानसभा सीटों पर जबकि बीजेपी 96 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है. वाम दल, कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) का गठबंधन महज 1 सीट पर बढ़त हासिल कर सका है. वहीं दो चरणों की गिनती के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने बीजेपी प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी से नंदीग्राम सीट पर 3,460 मतों से पीछे चल रही हैं. सिंगूर सीट पर, तृणमूल कांग्रेस के मंत्री और उम्मीदवार बेचाराम मन्ना पहले चरण की गिनती के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के रबिंद्रनाथ भट्टाचार्य से आगे चल रहे हैं.


भवानीपुर से टीएमसी के उम्मीदवार, शोभनदेब चट्टोपाध्याय आगे चल रहे हैं और कोलकाता पोर्ट निर्वाचन क्षेत्र से फरहाद हाकिम भी आगे चल रहे हैं. भवानीपुर सीट ममता बनर्जी ने छोड़ी थी.


ये भी पढ़ें-
Election Results 2021 Live: बंगाल में TMC आगे, नंदीग्राम में ममता पीछे, जानें- केरल, तमिलनाडु, असम औैर पुदुचेरी का हाल


Kerala Assembly Election Result 2016: केरल में पिछले विधानसभा चुनाव के ये थे नतीजे., आज तय होगा किसकी बनेगी सरकार