Bengal Elections 2021: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का पैर 10 मार्च को चोटिल हो गया था और तब से वह व्हीलचेयर पर बैठकर ही चुनाव प्रचार कर रही हैं, लेकिन मंगलवार को नंदीग्राम में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली, जिसने खूब सुर्खियां बटौरीं. सीएम ममता प्रचार थमने से पहले अपने पैरों पर खड़ी हुईं और उन्होंने राष्ट्रगान गाया.


सहारे के साथ खड़ी होकर गाती रहीं राष्ट्रगान


सभा के दौरान ममता बनर्जी ने अपने विश्वस्त सहयोगी सुब्रत बख्शी और डोला सेन को अपनी तरफ आने का इशारा किया, इसके बाद उनके सहारे से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपने पैरों पर खड़ी हुईं. इस दौरान वह असहज लग रही थी, लेकिन टीएमसी के दो नेता उन्हें पकड़े हुए थे, जिनके सहारे वह मंच पर खड़ी रही और राष्ट्र गान गाने में अन्य का साथ देती रहीं.



दूसरे चरण में प्रदेश में एक अप्रैल को मतदान


राष्ट्र गान पूरा होते ही वह पुन: व्हीलचेयर पर बैठ गईं और बाद में उनके सुरक्षा कर्मी उन्हें मंच से नीचे ले आए. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार कल थम गया. दूसरे चरण में प्रदेश में एक अप्रैल को तीस सीटों पर मतदान होगा.


यह भी पढ़ें-


असम में बोले अमित शाह- कांग्रेस को सबको लड़ाने में मजा आता है, हमने राज्य को आतंकवाद मुक्त किया


Schools Closed: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद यूपी-पंजाब समेत कई राज्यों में स्कूल बंद, जानिए अपने राज्य का हाल