Bengal Elections 2021:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हाई प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में आज बड़ा रोडशो किया. इस दौरान एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अमित शाह ने कहा कि इस बार पूरे बंगाल में नंदीग्राम से ही परिवर्तन आएगा. साथ ही अमित शाह ने कहा कि इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे.


नंदीग्राम में ममता को हरा दो, पूरे बंगाल में परिवर्तन होगा- शाह


अमित शाह ने कहा, ‘’रोड शो में जो अभूतपूर्व उत्साह नंदीग्राम की जनता ने दिखाया है, इससे सुनिश्चित है कि बहुत बड़े अंतर के साथ नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी जीतने जा रहे हैं.’’ अमित शाह ने कहा, ‘’सबका मूड है कि परिवर्तन तो पूरे बंगाल में करना है, मगर पूरे बंगाल में परिवर्तन करने का एक सरल रास्ता है नंदीग्राम में ममता दीदी को हरा दो, इससे पूरे बंगाल में परिवर्तन अपने आप हो जाएगा.’’


शाह के रोड शो में लगे  ‘जय श्री राम’ के नारे


गौरतलब है कि फूलों और बीजेपी के झंड़ों से सजी एक लॉरी पर खड़े शाह ने पूर्व मिदनापुर विधानसभा क्षेत्र में बेथुरिया और रायपाड़ा के बीच चार किलोमीटर का रोड शो किया. उनके साथ टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी भी थे. ‘जय श्री राम’, ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘अमित शाह जिंदाबाद’ के नारों के बीच यह रोडशो तंग गलियों से गुजरा.


एक अप्रैल को होगा नंदीग्राम में मतदान


बता दें कि सभी की निगाहें इसबार नंदीग्राम पर टिकी हुई हैं, जहां से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में शाम पांच बजे प्रचार खत्म होना है. यहां एक अप्रैल को मतदान होगा.


यह भी पढ़ें-


Bengal Elections: नंदीग्राम में बोलीं ममता- ‘बाहर से गुंडे ला रही BJP, इस बार बंगाल से बोल्ड आउट कर दें’


Kerala Elections: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग, कहीं साथ रहते हैं तो कही खिलाफ लड़ते हैं