Bengal Elections: बंगाल में धुंआधार रैलियां करेंगे पीएम मोदी, 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान से करेंगे आगाज़
बंगाल बीजेपी ने पीएम मोदी की 25 से 30 रैलियां कराने की मांग की थी. लेकिन फिलहाल बंगाल में मोदी की 20 रैलियों की ही रूपरेखा तय की गई है.पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करीब 50-50 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
![Bengal Elections: बंगाल में धुंआधार रैलियां करेंगे पीएम मोदी, 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान से करेंगे आगाज़ Bengal Elections: PM Modi will conduct around 20 rallies in West Bengal ANN Bengal Elections: बंगाल में धुंआधार रैलियां करेंगे पीएम मोदी, 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान से करेंगे आगाज़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/22143004/MODI-NEW.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bengal Elections: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. चुनाव लिए बीजेपी ने अब अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में धुंआधार रैलियां करेंगे. पीएम मोदी सात मार्च को राजधानी कोलकाता के ब्रिगेड मैदान से रैली का आगाज करेंगे. बताया जा रहा है कि बंगाल में पीएम मोदी कुल 20 रैलियां करेंगे.
मोदी की 20 रैलियों की रूपरेखा तैयार
बंगाल यूनिट ने हर बड़े जिलों में दो और छोटे जिलों में एक रैली का केंद्रीय टीम से आग्रह किया था. बंगाल बीजेपी ने पीएम मोदी की 25 से 30 रैलियां कराने की मांग की थी. लेकिन फिलहाल बंगाल में मोदी की 20 रैलियों की ही रूपरेखा तय की गई है. हालांकि रैलियों का स्थान और तारीख तय होना अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की पहली रैली कोलकाता के सबसे बड़े मैदान ब्रिगेड परेड मैदान में होगी, जिसमें करीब 15 लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. बीजेपी की योजना बंगाल की राजनीति की सबसे बड़ी रैली कराने की है.
अमित शाह-नड्डा करेंगे 50-50 रैलियां
पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करीब 50-50 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी असम में भी 6 रैलियों को संबोधित करेंगे.
बंगाल में वर्तमान राजनीतिक स्थिति
पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं. वर्तमान में यहां तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में ममता की टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए.
यह भी पढ़ें-
बंगाल: गठबंधन को लेकर कांग्रेस में कलह, बयान से भड़के अधीर रंजन ने आनंद शर्मा को बताया 'ठन ठन गोपाल'
कोरोना के कहर ने ली एक और राजनेता की जान, खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)