नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि नंदीग्राम में परेशानी खड़ी करने और मतदाताओं को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से कथित गुंडे आए हैं. उन्होंने आज चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने का निवेदन किया है. अगले दौर का चुनाव प्रचार करने से पहले ममता ने आरोप लगाया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में स्थानीय लोगों को भगाया जा रहा है.


तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम में दाखिल हो गए हैं. बलरामपुर गांव और अन्य इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है. वे मतदाताओं को धमका रहे हैं. हम निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए.'


गऊघाट में ममता बनर्जी की चुनावी रैली
गऊघाट की एक चुनावी रैली में बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'वह सैकड़ों नेताओं को मेरे खिलाफ लड़ने के लिए लेकर आए. वे एक अकेली महिला के खिलाफ नहीं लड़ सकते. यह उनका डर है. वे बंगाल से नफरत करते हैं यही कारण है कि अब तक उन्होंने मेरे राज्य का नाम पश्चिम बंगाल से बदलकर बंगाल नहीं रखा है. उन्होंने अभी भी नहीं किया है.'


ममता ने आगे कहा, 'मेरी गाड़ी पर हमला किया गया. कल ये प्रेस वाले ने भी देखा है. चुनाव के कारण चुप हूं उसके बाद दिखाउंगी बड़े-बड़े चेहरे वाले को. गुंडा मिर्जापुर का दल है ये बीजेपी. उत्तर प्रदेश के हाथरस जैसा बंगाल में करना चाहता है यहां की लड़कियों को हाथ लगाकर तो दिखाए. मैं चुनाव आयोग को बोल-बोल कर परेशान हो गई हूं लेकिन कोई काम नहीं किया जा रहा. मैं चाहती हूं चुनाव शांतिपूर्ण हो. गुंडा बीजेपी बंगाल में दखल करना चाहता है.'


"मुख्यमंत्री को हार का आभास हो गया"
वहीं बीजेपी नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इन आरोपों को देखना है लेकिन लगता है कि मुख्यमंत्री को हार का आभास हो गया है, इसलिए पहले ही वह ऐसे दावे कर रही हैं. फिलहाल मतदान से पहले पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में धारा-144 लागू कर दी गई है.


इसके अलावा नंदीग्राम में मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां तैनात की जाएंगी. चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में एक अप्रैल को मतदान वाले दिन 22 कर्मियों वाले त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को तैनात करने का फैसला किया है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 355 मतदान केंद्र हैं और उनमें से 75 प्रतिशत में वेबकास्टिंग की सुविधा होगी.


ये भी पढ़ें-
CBI स्पेशल कोर्ट ने कहा-लश्कर की आतंकी थी इशरत जहां, तीनों पुलिस अधिकारियों को किया बरी


दिल्ली: कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर आज से रैंडम टेस्टिंग, बस और रेल पर फैसला जल्द