Bengal Elections: चुनाव से ठीक पहले ममता की TMC में शामिल हुईं टॉलीवुड अभिनेत्री सायन्तिका बनर्जी
टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सायन्तिका बनर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ज्वाइन कर ली है. उन्होंने कुछ ही देर पहले टीएमसी भवन में पार्टी की सदस्यता ली है.
West Bengal Elections: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है. 27 मार्च को पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होगी. इससे ठीक पहले टॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सायंतिका बैनर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ज्वाइन कर ली है. उन्होंने कुछ ही देर पहले टीएमसी भवन में पार्टी की सदस्यता ली है.
सायंतिका बैनर्जी टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी, मंत्री सुब्रत चटर्जी और ब्रात्य बसु की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुईं. पार्टी में शामिल होने की उनकी एक तस्वीर भी सामने आई हैं, जिसमें वह हाथ में टीएमसी का झंडा लिए हुए हैं और पीछे टीएमसी का चुनाव चिन्ह और ममता बनर्जी का फोटो लगा है.
Kolkata: Bengali actor Sayantika Banerjee joins Trinamool Congress, ahead of assembly elections in West Bengal pic.twitter.com/KfMSg193Ob
— ANI (@ANI) March 3, 2021
अभिनेत्री सरबंती चटर्जी बीजेपी में हुईं थीं शामिल
इससे पहले एक मार्च को बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री सरबंती चटर्जी बीजेपी में शामिल हुईं. उन्हें पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी का झंडा सौंपा. इस मौके पर घोष ने कहा, ‘‘हम सरबंती चटर्जी का अपनी पार्टी में स्वागत करते हैं.''
बंगाल में किस चरण में कितनी सीटों पर चुनाव?
पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.
बंगाल की वर्तमान स्थिति
बंगाल में वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में ममता की टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए.
यह भी पढ़ें-
क्या पीएम मोदी की रैली में शामिल होंगे 'दादा' सौरव गांगुली? जानिए बीजेपी ने इस पर क्या कहा