नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी टीम का एलान किया. केंद्रीय इकाई के संगठन में नड्डा ने कई पुराने चेहरों को अलविदा कहा तो कई नए और युवा चहरों को जगह दी गई. बीजेपी में हुए इस आंतरिक बदलाव से पार्टी के अंदर की नाराजगी की आवाज उठने लगी है. राष्ट्रीय महासचिव पद से हटाए राहुल सिन्हा ने संगठन में हुए बदलाव को लेकर एक वीडियो संदेश के जरिए नाराजगी जाहिर की है.


पंश्चिम बंगाल से आने वाले राहुल सिन्हा ने बांग्ला में बनाए इस वीडियो में कहा कि जिस पार्टी की 40 साल तक उन्होंने समर्पित भाव से सेवा की, उसका यह 'पुरस्कार' मिला है. राहुल सिन्हा ने कहा कि आगे के फैसले की घोषणा करने से पहले वे 10-12 इंतजार करेंगे.


वीडियो में राहुल सिन्हा क्या कह रहे हैं?
संगठन में बदलाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल सिन्हा ने कहा, ''चालीस सालों से बीजेपी की सेवा की है और बीजेपी का एक सैनिक रहा हूँ. जन्म से बीजेपी की सेवा करना का यह पुरस्कार मिला है की तृणमूल का नेता आने पर मुझे हटा दिया है. इससे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है.''


उन्होंने आगे कहा, ''मैं इसके अलावा कुछ नहीं बोलूँगा. पार्टी ने जो पुरस्कार दिया है उसके पक्ष या विपक्ष में कुछ नहीं बोलूँगा. मुझे जो कहना है वो अगले 10-12 दिनों में कहूँगा.'' माना जा रहा है कि तृणमूल नेता से उनका इशारा मुकुल रॉय की तरफ है.


बीजेपी ने संगठन में क्या बदलाव किए हैं ?
नई टीम में आठ महासचिवों की सूची में भूपेंद्र यादव, अरूण सिंह और कैलाश विजयवर्गीय को बरकरार रखते हुए पांच नए चेहरों को जगह दी गई है. राम माधव, पी मुरलीधर राव, सरोज पांडे और अनिल जैन के स्थान पर नए चेहरों को शामिल किया गया है. दुष्यंत कुमार गौतम, डी. पुरंदरेश्वरी, सी टी रवि, तरूण चुग और दिलीप सैकिया नए महासचिव होंगे.


बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी की युवा इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है. वह पूनम महाजन की जगह लेंगे. पार्टी ने प्रवक्ताओं की अपनी लिस्ट को भी बढ़ाया है. अब इसमें 23 प्रवक्ताओं को जगह दी गई है. इसमें सांसद अनिल बलूनी को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है और बाकी प्रवक्ता ‘मीडिया हेड’ होंगे.


तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को बनाया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
नेशनल टीम में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, राजस्‍थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. राजनीतिक रूप से बंगाल का बीजेपी के लिए खासा अहम है तो वहां से मुकुल राय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. बिहार जहां आगामी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं वहां से सांसद राधा मोहन सिंह को भी राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष जैसी बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है.


ये भी पढ़ें-
दुनियाभर में 3.30 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित, 10 लाख मरीजों की मौत, 24 घंटे में आए 2.93 लाख मामले
अमेरिका-ब्राजील में अबतक 3.50 लाख कोरोना संक्रमितों की मौत, दोनों देशों में कुल 1.20 करोड़ मामले