Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव के ऐलान के साथ ही देश में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, जो मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी.


चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान 7 चरणों में होगा. पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, जबकि अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीट के लिए भी सातों चरणों में वोट डाले जाएंगे होगी.


7 सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव 2024


पहला चरण- 19 अप्रैल
दूसरा चरण- 26 अप्रैल
तीसरा चरण- 7 मई
चौथा चरण- 13 मई
पाचवां चरण- 20 मई
छठा चरण- 25 मई
सातवां चरण- 1 जून
मतगणना- 4 जून


2019 में भी यहां सात चरण में वोटिंग हुई थी. 2019 के आम चुनाव में पश्चिम बंगाल पहले चरण के लिए 11 अप्रैल और आखिरी फेज के लिए 19 मई को मतदान हुआ था.


2019 में पश्चिम बंगाल में कब कहां हुई थी वोटिंग?
पहला चरण में पश्चिम बंगाल की अलीपुरदुआर और कूच बिहार की सीट पर चुनाव हुआ था. वहीं, दूसरे चरण में जलपाईगुड़ी, रायगंज और दार्जिलिंग सीट पर वोटिंग हुई थी.तीसरे चरण में मालदा उत्तर, बालुरघाट, जंगीपुर, मालदा दक्षिण और मुर्शिदाबाद सीट पर वोटिंग हुई थी, जबकि चौथे चरण में 8 सीट पर वोटिंग हुई थी. इनमें कृष्णानगर, बेहरामपुर, बर्धमान पूर्व, राणाघाट, आसनसोल, बर्धमान-दुर्गापुर, बीरभूम और बोलपुर सीट शामिल है. वहीं, पांचवें चरण की 7 सीटों उलुबेरिया, श्रीरामपुर, बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, हुगली और आरामबाग में मतदान हुआ था.


छठे चरण में पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इनमें झारग्राम, मेदिनीपुर, तामलुक, कांति, घाटल, विष्णुपुर, पूर्णिया और बांकुरा सीट शामिल हैं. सातवें चरण में  9 सीटों जयनगर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, डायमंड हार्बर, मथुरापुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर और जाधवपुर पर वोटिंग हुई थी.


पिछले आम चुनाव में यहां ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. टीएमसी ने यहां 22 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी 18 जीतने में सफल रही. वहीं कांग्रेस 2 सीटों पर सिमट गई थी.


यह भी पढ़ें- BJP Candidate List: विवाद में रहने वाले सांसदों का कटेगा टिकट, संघमित्रा मौर्य और वरुण गांधी की बढ़ी धड़कनें, जानें कब आएगी बीजेपी की तीसरी लिस्ट?