ट्रांसपोर्ट सर्विस में कमी के चलते बीमार पिता की हुई मौत, बेटे ने शुरू की ज़रूरतमंद लोगों के लिए मुफ़्त एंबुलेंस सेवा
Bengal Man Ambulance Service: शफीकुल नाम के शख्स ने लोगों के लिए मुफ्त में एंबुलेंस सर्विस को शुरू किया है. उन्होंने बताया कि वो...
Bengal Man Starts Ambulance Service: बीमार पिता को ट्रांसपोर्ट सर्विस (Transport Service) की कमी के चलते वक्त पर अस्पताल न पहुंचाने पर एक बेटे ने पिता को खो दिया. घटना से आहात होने के बाद अब इस शख्स ने जरूरतमंदों के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरू की है.
उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज ब्लॉक के वितिहार के रहने वाले शफीकुल हक साल 2014 में अपने पिता की मौत के बाद से टूट गए थे. उनके पिता की मौत का कारण ट्रांसपोर्ट सुविधा की कमी थी.
पिता की मौत के बाद शफीकुल को अहसास हुआ कि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बीमार पिता को समय पर अस्पताल न ले जा पाने के कारण मौत हो गई थी. शफीकुल ने इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में एक मुफ्त एम्बुलेंस सेवा शुरू की है.
टैक्सी चालक लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए...
शफीकुल ने इस घटना के बाद महसूस किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस व कारों की भारी कमी है. वहीं, टैक्सी चालक मजबूरी का फायदा उठाते हैं और बेहद अधिक किराया मांगते हैं जिससे मरीजों और उनके परिवारों को बेहद परेशानी होती है.
रात में कारें नहीं चलती इसलिए...
शफीकुल ने कहा कि आमतौर पर दिन के वक्त कई कारें उपलब्ध होती हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में रात में कारें नहीं चलती. इसके लिए शफीकुल ने मुफ्त में एम्बुलेंस सेवा की पेशकश शुरू की. शफीकुल की ओर से शुरू की गई ये सर्विस साफ कहती है कि अगर जरूरत है तो बिना झिझक के फोन करें. चाहे कितना भी वक्त क्यों न हो रहा हो एंबुलेंस आपके पास पहुंचेगी. शफीकुल के मुताबिक, वीटीआर से सटे कई गांवों और यहां तक कि पड़ोसी बिहार के एक हिस्से को भी वो अपनी ये सर्विस दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें.