Bengal Municipal Elections 2022: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चार नगर निगमों (सिलीगुड़ी, बिधाननगर, आसनसोल और चंद्रनगर) के लिए मतदान शनिवार यानी आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित सभी चार नगर निगम क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.


पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) की अधिसूचना के अनुसार, मतदान शाम पांच बजे तक होगा. वहीं चारों नगर निगमों के लिए मतगणना 14 फरवरी को किया जाएगा. दूसरी तरफ कोविड को देखते हुए वोटिंग करने आ रहे लोगों का थर्मल स्कैन मशीन से टेम्प्रेचर चेक करने के अलावा, मास्क की चेकिंग भी की जा रही है.


किस वॉर्ड में कितने प्रत्याशी


एसईसी की वेबसाइट के अनुसार, बिधाननगर के 41 वार्ड में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्ड में 200 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चंदननगर में 33 वार्ड के लिए 120 और आसनसोल के 106 वार्ड में 430 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वाम मोर्चा ने 2015 में सिलीगुड़ी निगम चुनाव जीता था, जबकि तीन अन्य नगर निगमों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा था. 


 






27 फरवरी को 108 नगर पालिकाओं में निकाय चुनाव


इसके अलावा SEC आने 27 फरवरी को पश्चिम बंगाल में 108 नगर पालिकाओं में निकाय चुनाव भी कराएगा. यह चुनाव काफी पहले होने वाला था लेकिन कोरोना के चलते टलता चला गया और अब पूरे दो साल बाद चुनाव की तारीख तय की गई है. इस बीच, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चुनावों में क्लीन स्वीप की तलाश में है, जबकि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा और कांग्रेस 2021 विधानसभा में निराशाजनक परिणामों के बाद वापसी करना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें:


Weather Alert: दिल्ली में खुशनुमा हुआ मौसम तो हिमाचल में फिर होगी बर्फबारी, जानें आपके शहर में रहेंगे बादल या खिलेगी धूप


US-Russia Tension: यूक्रेन में युद्ध के करीब अमेरिका और रूस! व्हाइट हाउस ने सेना की तैनाती पर जारी किया बयान