Cyclone Sitrang Update: उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर और दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि इस दबाव के एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. 25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों तक पहुंचने की संभावना है. इस चक्रवात को 'सितरंग' (Sitrang) नाम दिया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि तूफान के कारण 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि, कोलकाता मौसम केंद्र के उप महानिदेशक संजीव बंदोपाध्याय ने बताया कि यह एक प्रचंड चक्रवात नहीं होगा. वहीं, 26 अक्टूबर को भी अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
इन जगहों पर बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी इसी तरह की बारिश होने की उम्मीद है. इस दवाब के 22 अक्टूबर के आसपास पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. 23 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंच सकता है. इसके धीरे-धीरे एक चक्रवाती तूफान में बदलने की उम्मीद है.
'सितरंग' को लेकर तेज हुई तैयारी
बंगाल सरकार ने कई जिलों के निचले इलाकों में लोगों को निकालने की योजना शुरू कर दी है, ओडिशा ने अपने कई तटीय जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है. पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश दोनों ही राज्यों में सोमवार को काली पूजा और मंगलवार को दिवाली मनाई जाएगी. ऐसे में यहां लोगों के लिए पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई है.
गहरे दबाव क्षेत्र में बदलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार तूफान के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और शनिवार को दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन में केंद्रित होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए रविवार को पूर्व-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: