West Bengal Panchayat Elections: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव 2023 से एक हफ्ते पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बसंती के फुलमालंच इलाके की है और मृतक की पहचान जियारुल मोल्ला के नाम से हुई है. बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन दाखिल करने के बाद अब तक 13 मौतें हो चुकी हैं.


स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि टीएमसी कार्यकर्ता अपने घर जा रहा था तभी अचानक से हमलावरों ने सिर में गोली माकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वो घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा रहा. बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां इसे मृत घोषित कर दिया गया.


स्थानीय लोगों ने ये भी दावा किया है कि इस हत्या के पीछे पार्टी के गुटीय झगड़ा है. मृतक जियारुल टीएमसी नेता अमरुल लस्कर का करीबी बताया जा रहा है. इस मामले पर स्थानीय विधायक सवाकत मोल्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमलावर चाहे किसी भी पार्टी के हों, पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए.


बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा


पश्चिम बंगाल में जब से चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की घोषणा की है तब से हिंसा का दौर चल रहा है. 9 जून को मुर्शिदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद कूचबिहार में एक और टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये गोली एक झड़प के दौरान इस कार्यकर्ता को लगी थी. इसके अलावा कई जगहों पर हिंसक वारदातों की खबरें भी सामने आईं. 


8 जुलाई को होने हैं चुनाव


बता दें कि बंगाल में 8 जून को पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था. इसके बाद से ही राज्य में हिंसक घटनाएं तेजी से बढ़ने से लगीं. अगली 8 जुलाई को ही पंचायत चुनाव होने को हैं और इसके नतीजे 11 जुलाई को आने वाले हैं. चुनाव से पहले हिंसा को लेकर राज्यपाल, कोलकाता हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ने चिंता व्यक्त की है.


ये भी पढ़ें: WB Panchayat Poll 2023: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस की प्रशासन को हिदायत, कहा- 'लोकतंत्र के ताबूत में आखिरी कील...'