BJP Vs TMC: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री के दो दिवसीय धरने को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर हिंदू विरोधी काम करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा है कि रामनवमी के मौके पर जानबूझकर विरोध प्रदर्शन करके ममता बनर्जी हिंदू त्योहार और हिंदुओं का अपमान करती हैं.


बीजेपी के आरोपों पर तृणमुल कांग्रेस ने पलटवार किया है. टीएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, "हमारे लिए राम और रहीम दोनों सामान हैं." बता दें कि दो दिन पहले ही ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ दो दिवसीय धरना देने का एलान किया था. सीएम ममता 29 मार्च को कोलकाता में केंद्र सरकार के खिलाफ दो दिवसीय धरने पर बैठेंगी. 


पश्चिम बंगाल से भेदभाव का आरोप


टीएमसी का आरोप है कि केंद्र सरकार का पश्चिम बंगाल के साथ व्यवहार पक्षपातपूर्ण है, सीएम ममता कथित पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर ही 29 और 30 मार्च को केंद्र की बीजेपी नीत एनडीए सरकार (Narendra Modi Govt) के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि केंद्र ने मनरेगा परियोजना, आवास और सड़क विभागों की अन्य पहलों के लिए धन जारी नहीं किया है. 


29 मार्च से कोलकाता में धरना प्रदर्श


मुख्यमंत्री ममता ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री के रूप में बंगाल के प्रति केंद्र के भेदभाव के विरोध में 29 मार्च से कोलकाता में डॉक्टर बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे धरना प्रदर्शन करूंगी और इसे 30 मार्च की शाम तक जारी रखूंगी." इससे हले, 21 मार्च को टीएमसी के सांसदों अडानी मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन किया था. उन्होंने कारोबारी गौतम अडानी की गिरफ्तारी की भी मांग की थी.


ये भी पढ़ें-


Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी की सजा पर संग्राम, HC जाएगी कांग्रेस, अरविंद केजरीवाल, प्रियंका गांधी और BJP ने क्या कहा?