(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bengal SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी के घर से जब्त काली डायरी का रहस्य, जहां छिपा है हर छोटे-बड़े नेताओं का कच्चा चिट्ठा
अर्पिता के घर से बरामद हुई दो डायरियों में से पहली काली डायरी बंगाल सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की है जिसमें कुल 40 पेज हैं जबकि दूसरी डायरी पॉकेट डायरी है जिसमें कुल 11 पेज हैं.
Bengal SSC Scam: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की खास और अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के पास से दो डायरी बरामद हुई हैं. ये डायरियां पार्थ चटर्जी के काले राज उगल रही हैं. इनमें से एक डायरी में बैंकों में नगद रुपये जमा कराए जाने का विवरण है जबकि दूसरी डायरी में कई महत्वपूर्ण लोगों के नाम, नंबर और रकम दर्ज है. ईडी को उम्मीद है कि इस डायरी से कुछ नये घोटालों का पता चल सकता है.
अर्पिता के घर से बरामद हुई दो डायरियों में से पहली काली डायरी बंगाल सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की है जिसमें कुल 40 पेज हैं जबकि दूसरी डायरी पॉकेट डायरी है जिसमें कुल 11 पेज हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक इन डायरियों में लिखे कोड को डिकोड करने का काम शुरू हो गया है.
अर्पिता के पास कहां से आते थे पैसे?
अब तक की जांच के मुताबिक पता चला है कि इनमें से एक डायरी में अर्पिता अपने बैंक खाते में जो नगदी जमा करतीं थी उसका विवरण है. ईडी जानना चाहता है कि अर्पिता के पास ये पैसे कहां से आते थे? सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान इस डायरी में अनेक बार अलग-अलग बैंकों में नगदी जमा कराए जाने का विवरण है. यह नगदी लाखों में है.
ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि आखिर कोई शख्स अलग-अलग तारीखों पर अर्पिता को इतनी बड़ी रकम क्यों देगा. सूत्रों ने बताया कि इस बारे में ईडी की हिरासत में मौजूद अर्पिता से पूछताछ की जा रही है. साथ ही दूसरी डायरी में जो नाम लिखे हैं उनके बाबत भी पूछताछ की जा रही है. इसके अनुसार यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वह कौन लोग हैं जिनसे अर्पिता के संबंध हैं साथ ही डायरी में लिखी गई राशि से इन लोगों का क्या लेना देना है?
मंत्री और अभिनेत्री से क्यों की जा रही है अलग-अलग पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक अभी पूछताछ के पहले चरण में अर्पिता और गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है. इसके बाद दोनों को साथ में बिठाकर पूछताछ की जाएगी जिससे डायरी में छिपे भेद के साथ इस मामले में सामने आ रहे कुछ नए घोटालों का भी पर्दाफाश किया जा सके.
सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच के दौरान ईडी को इनकी विदेश यात्राओं के बारे में भी जानकारी मिली है. पूछताछ के दौरान इन दोनों के पासपोर्ट के आधार पर भी पूछताछ की जाएगी साथ ही अर्पिता से पूछा जाएगा कि विदेश जाने के लिए वह रकम कहां से लाईं थी.
अर्पिता के यहां से ईडी ने क्या बरामद किया था?
ध्यान रहे कि अबतक की पूछताछ के दौरान अर्पिता ने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं. इन खुलासों को लेकर मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ जारी है. आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी की जा सकती हैं साथ ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है. ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के घर से ₹21करोड से ज्यादा की रकम और जेवरात बरामद किए थे.
Gujarat Illicit Liquor Case: 31 की मौत, 56 अस्पताल में भर्ती, गुजरात में जहरीली शराब का कहर