ED Raids Arpita Mukherjee Flat: ईडी ने पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट पर छापा मारा है. सूत्रों के मुताबिक अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के चिनार पार्क, रॉयल रेजिडेंसी में स्थित फ्लैट पर छापेमारी हुई है. इससे पहले अर्पिता मुखर्जी के यहां हुई छापेमारी में पहले 21 करोड़ और फिर कल 29 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी दोनों 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं.


पार्थ चटर्जी को आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंत्री पद से भी हटा दिया है. बीते दिन भी ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट पर छापा मारा था. इस दौरान ईडी ने करीब 29 करोड़ रुपये नकद और पांच किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए थे. 


मुखर्जी के पास से अब तक 50 करोड़ रुपये बरामद


जांच एजेंसी के अधिकारी 18 घंटे तक चली छापेमारी के बाद आज सुबह कोलकाता के बेलघरिया इलाके में अर्पिता मुखर्जी के घर से नकदी लेकर निकले थे. पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 23 जुलाई को उनके घर पर पहली खेप मिलने के एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया था. पिछले हफ्ते की छापेमारी के दौरान, जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मुखर्जी के फ्लैट से 21 करोड़ रुपये नकद, बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा और 2 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें बरामद की थीं. मुखर्जी के दोनों घरों से 50 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं. 


पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाया


कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं जिनकी अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है. जब शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ था उस वक्त पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) राज्य के शिक्षा मंत्री थे. पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष के आरोपों का सामना करते हुए सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती हैं और दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार मंत्री को दंडित किया जाना चाहिए. वहीं आज उन्होंने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है.


ये भी पढ़ें- 


Rashtrapatni Remark: लोकसभा में कांग्रेस-बीजेपी में जमकर बवाल, सोनिया गांधी बोलीं- 'अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांगी' | 10 बड़ी बातें


SSC Scam: ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से बाहर करने के बाद दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा