Birbhum Violence: आज बीरभूम का दौरा करेंगी CM ममता, दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलेगा TMC का प्रतिनिधिमंडल
Birbhum Violence: बीजेपी-कांगेस के साथ-साथ लेफ्ट भी ममता सरकार को घेरने में जुटी है. तो उधर हाईकोर्ट ने भी इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए ममता सरकार से आज दोपहर 2 बजे तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.
![Birbhum Violence: आज बीरभूम का दौरा करेंगी CM ममता, दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलेगा TMC का प्रतिनिधिमंडल Bengal Violence: CM Mamta to visit Birbhum today, TMC delegation to meet Home Minister in Delhi Birbhum Violence: आज बीरभूम का दौरा करेंगी CM ममता, दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलेगा TMC का प्रतिनिधिमंडल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/bd60db47ccb36c682b119bfeff46c27f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में जो दर्दनाक घटना घटी, उसने बंगाल से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गर्मा दी है. इस घटना में 8 लोगों को जिंदा जला दिया गया. अब राजनीतिक दलों के बीच वहां पहुंच कर राजनीतिक रोटियां सेंकने की होड़ भी लगी गई है. आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटना स्थल का दौरा करेंगी. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन और बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल भी बीरभूम जाएंगा. वहीं, दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गह मंत्री अमित शाह से मिलेगा. इस मामले में अबतक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
कल शुभेंदु अधिकारी की अगुवाई में राज्य बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल को घटनास्थल तक पहुंचने की इजाजत नहीं मिली थी. इसके बाद शुभेंदु अधिकारी रामपुरहाट के हॉस्पिटल पहुंचे, जहां इस नरसंहार के शिकार हुए घायलों से मुलाकात की. राज्य बीजेपी के दल को रोकने के बाद दिल्ली में जे पी नड्डा ने 5 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बनाया, जो आज बीरभूम का दौरा करेगा. इस दल में चार पूर्व आईपीएस हैं. ये टीम घटना वाली जगह पर जाएगी. सही जानकारी के साथ जांच करेगी और जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट जे पी नड्डा को सौंपेगी.
बीजेपी की कमेटी के सदस्य
- राज्यसभा सांसद और यूपी के पूर्व DGPबृजलाल
- मुंबई के पूर्व कमिश्नर और बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह
- पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार
- राज्यसभा सांसद के सी राममूर्ति
- और पूर्व आईपीएस भारती घोष
विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए केंद्र से दखल की अपील की है. केंद्र सरकार ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. राज्य सरकार से जवाब मांगा है, जिसका नतीजा कि टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली में सुबह सवा 11 बजे के करीब संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा.
पीएम मोदी ने भी घटना पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ''मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं. अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी.''
बीजेपी, कांगेस के साथ-साथ लेफ्ट भी ममता सरकार को घेरने में जुटी है. तो उधर हाईकोर्ट ने भी इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए ममता सरकार से आज दोपहर 2 बजे तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. हाईकोर्ट ने घटनास्थल की 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी करने का निर्देश भी दिया है.
यह भी पढ़ें-
यूपी में सरकार गठन की कवायद तेज, मंत्रिमंडल पर मंथन के बीच आज विधानमंडल के नेता चुने जाएंगे योगी
लगातार दो दिन बढ़ने के बाद क्या आज फिर चढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं फ्यूल रेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)