बीरभूम: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक 20 साल की लड़की के घर में एक उग्र भीड़ ने आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक भीड़ ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अफवाह फैली थी कि वह महिला राष्ट्रव्यापी एनआरसी के लिए डाटा इकट्ठा कर रही थी.


यह घटना गौरबाजार गांव में हुई जो मल्लारपुर पुलिस स्टेशन इलाके में पड़ता है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.वहीं पीड़िता चुमकी खातून जिसका घर को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया उनको और उनके परिवार को पुलिस की सुरक्षा दी गई है.



पीड़िता चुमकी खातून एनजीओ में काम करती हैं. NGO एक ऑनलाइन कंपनी के साथ काम करता है, जो कि गांव की महिलाओं को स्मार्टफोन के सही तरह से इस्तेमाल की ट्रेनिंग दे रहा था और खातून इस ट्रेनिंग के लिए स्थानीय लोगों से उनके सामान्य डाटा की जानकारी ले रही थीं.


बता दें कि देशभर के कई हिस्सों में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून का विरोध हो रहा है. साथ ही लोग NCR और NPR का भी विरोध कर रहे हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद इस कानून के खिलाफ खड़ी हैं.


अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार- जिन्ना के रास्ते पर न चलें, भारतवंशी अब जाग चुका है


दिल्ली का मूड: किसको चुनेगी दिल्ली- क्या भ्रष्टाचार पर हुआ कंट्रोल?