कोलकाता: बंगाल की मशहूर एक्‍ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां आजकल खूब सुर्खियों में है. नुसरत ने 19 जनवरी 2019 को तुर्की में ब्वॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी की थी. नुसरत और निखिल की शादी हिन्दू और इस्लामिक रीति-रिवाजों से हुई थी. लेकिन, अब टीएमसी सांसद ने कहा कि उनकी शादी निखिल के साथ भारत में वैध नहीं है. ये पहली बार नहीं हैं जब नुसरत जहां विवादों में आई हैं, उनका विवादों से पुराना नाता रहा है. आइए जानते हैं कुछ अनसुने पहलू.



  1. साल 2016 में नुसरत जहां विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस की स्टार प्रचारक थी. 2017 में उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद, एक बीजेपी आईटी सेल कार्यकर्ता को बंगाली एक्ट्रेस पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

  2. 30 सितंबर 2016 को नुसरत के बॉयफ्रेंड कादर खान को घटना के चार साल बाद सामूहिक बलात्कार मामले में गिरफ्तार किया गया था. उस समय नुसरत की उनसे शादी होने वाली थी. नुसरत पर भी एक अपराधी को पनाह देने का आरोप था.

  3. बशीरहाट सीट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में हैं. उन्होंने तत्कालीन सांसद इदरीस अली के स्थान पर और बीजेपी के सायंतन बसु के खिलाफ चुनाव लड़ा था. नुसरत ने 3.5 लाख वोटों के भारी बढ़त के साथ जीत हासिल की थी.

  4. चुनाव जीतने के बाद नुसरत 17-18 जून 2019 को बाकी सांसदों के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुई थी. उस दौरान वह अपने पति निखिल जैन के साथ तुर्की में थीं.

  5. नुसरत 18 नवंबर 2019 को शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद नहीं पहुंच पाई थी. कथित तौर पर, वह 'अस्वस्थ' थीं और उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों की माने तो कहानी के दो पहलू हैं. एक, लंबे समय से अस्थमा की समस्या के कारण उन्हें सांस की बीमारी हो गई थी. दूसरा, 'ड्रग ओवरडोज' की वजह से उन्हें परेशान हुई थी. पीटीआई ने एक गुमनाम पुलिस सूत्र के हवाले से कहा, 'नुसरत ने निखिल जैन की बर्थडे पार्टी में दवाओं का ओवरडोज लिया था.' वहीं आईएएनएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि नींद की गोलियां खाने के बाद जहां को ड्रग एलर्जी हो गई थी.

  6. सांसद बनने के बाद साल 2019 में जब नुसरत जहां पहली बार संसद गईं थी, तो वेस्टर्न ड्रेस को लेकर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था. उन्होंने अपनी दोस्त मिमी चक्रवर्ती के साथ संसद भवन के सामने एक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

  7. अपनी शादी से लौटने के बाद, संसद में चूड़ियां, सिंदूर और साड़ी पहनकर आने पर भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. उनके लिपस्टिक के रंग, सनस्क्रीन, एक्सेसरीज और आउटफिट को लेकर काफी चर्चा हुई थी.

  8. उसी दौरान उनके वैवाहिक संबंध की वैधता/पवित्रता को लेकर काफी हलचल मची थी. मुफ्ती मुकर्रम अहमद, शाही इमाम, फतेहपुरी मस्जिद ने कहा था, 'यह शादी नहीं है. यह दिखावा है. मुसलमान और जैन दोनों इसे शादी नहीं मानेंगे. वह अब जैन या मुस्लिम नहीं है. उन्होंने बहुत बड़ा अपराध किया है और ऐसा नहीं करना चाहिए था." हालांकि जहां ने सबकी बोलती बंद करते हुए कहा था, 'मैं एक समावेशी भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं जो जाति, पंथ और धर्म की बाधाओं से परे है."

  9. इसके बाद संसद भवन के बाहर उन्हें मीडिया का सामना करना पड़ा था. अगले ही दिन उनका एक बयान 'धक्का मत दीजिए' सुर्खियों में आ गई थी.

  10. एक्ट्रेस से नेता बनने के बाद उस समय उनकी मुस्लिम मौलवियों द्वारा काफी आलोचना की गई थी जब उन्होंने अक्टूबर 2020 में दुर्गा पूजा के दौरान 'ढाक' बजाया था. इतहास उलेमा-ए-हिंद के उपाध्यक्ष, मुफ्ती असद कासम ने नुसरत के को 'हराम' बताया था.

  11. पहली बार सांसद बनीं नुसरत को यूट्यूब और ट्विटर पर गंदे व स्त्री विरोधी हमलों का भी सामने करना पड़ा. ट्विटर हैंडल @hemantraha ने जहां और मिमी चक्रवर्ती दोनों की एक तस्वीर शेयर करते कैप्शन दिया था- "नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट मांग रहे हैं."


इसी तरह सोशल मीडिया पर नुसरत जहां के खिलाफ कई सेक्सिस्ट टिप्पणियां की गईं. लोगों ने उनके लिए कई बार अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया.



  1. निखिल जैन एक कपड़ा उद्यमी हैं. वह एक-दूसरे से तब मिले जब नुसरत 2018 में उनके ब्रांड के लिए मॉडलिंग की थी. जल्द ही दोनों ने अपनी सगाई की घोषणा कर दी, इसके बाद शादी की तारीख भी फिक्स हो गई. 4 जुलाई 2019 को उन्होंने कोलकाता में एक भव्य रिसेप्शन की मेजबानी की, जिसमें टॉलीवुड एक्टर्स और बंगाल की राजनीतिक बिरादरी के कई लोग शामिल हुए थे.

  2. इसके बाद जनवरी 2021 से उनके को-स्टार यश दासगुप्ता के साथ अफेयर्स की खबरें आने लगीं. फरवरी 2021 के आसपास, नुसरत को उनके पति निखिल जैन द्वारा तलाक के नोटिस भेजे जाने की खबरें थीं. हालांकि, नुसरत ने दावा किया कि उन्हें ऐसा नोटिस कभी नहीं मिला.

  3. इसी महीने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी पोस्ट आया, जिसमें नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई. बंगाली न्यूज वेबसाइटों ने बताया कि वह छह महीने की गर्भवती हैं और यह भी कहा जाता है कि निखिल जैन इस बात से अनजान है. एबीपी आनंदा ने कथित तौर पर निखिल के हवाले से कहा कि उनकी शादी टूट गई है और वे अब छह महीने से साथ नहीं रह रहे हैं. इसलिए किसी भी तरह से बच्चा उनका नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि नुसरत और उनके बीच कोई संपर्क नहीं है.

  4. इस बीच, फरवरी 2021 में डिक्शनरी और एसओएस कोलकाता की रिलीज के बाद, यश और नुसरत ने राजस्थान में एक साथ नया साल बिताया. यहां तक कि दोनों दक्षिणेश्वर मंदिर भी गए. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है.

  5. अब जहां ने निखिल जैन के साथ अपनी बहुचर्चित शादी के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि उनकी शादी 'तुर्की विवाह नियमन के अनुसार हुई थी, जो अमान्य है. उनके दावों के अनुसार, ये विवाद भारतीय कानून में अमान्य है.


ये भी पढ़ें-
Nusrat Jahan News: कौन है यश दासगुप्ता ? जिसके साथ नुसरत जहां के अफेयर की खबरें, प्रेग्नेंसी के बाद दोनों की ये रोमांटिक तस्वीरें वायरल


बीजेपी लीडर और एक्टर यश दासगुप्ता के साथ जोड़ा जा रहा नुसरत जहां का नाम, देखें दोनों की रोमांटिक तस्वीरें