बेंगलुरु: रोंगटे खड़े कर देने वाले 'चमत्कार' का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में बिना राइडर की बाइक करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग रही और इसके ऊपर डरी-सहमी सी एक बच्ची उससे चिपककर बैठी हुई है. बीच सड़क पर चमत्कार के इस वीडियो को देखने वालों का यही सवाल था कि इस बच्ची का क्या हुआ?


19 अगस्त का है वीडियो
सड़क पर चमत्कार का ये वीडियो 19 अगस्त का है. उस दिन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कर्नाटक के टुंकर-बेंगलुरु हाइवे पर तीन बाइक सवार कहीं जा रहे थे. इनमें मंजुनाथ नाम का शख्स बाइक चला रहा था. उसके साथ महालक्ष्मी पीछे बैठी थीं. महालक्ष्मी की बेटी अदिति को आगे बैठाया गया था.


ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ एक्सीडेंट
हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियां दौड़ी जा रही थीं और मंजूनाथ की बाइक भी हवा से बातें कर रही थी. उसी दौरान मंजुनाथ ने एक कार को गलत ढंग से ओवरटेक करने की कोशिश की. कार को ओवरटेक करने के चक्कर में मंजुनाथ ने अपनी बाइक से आगे जा रही एक दूसरी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मंजुनाथ और महालक्ष्मी बाइक से सड़क पर गिर गए.


बगल से कई गाड़ियां तेज रफ्तार से गुजर गईं
दोनों के गिरने के बाद अकेली बच्ची बाइक पर ही रह गई और बाइक उसी रफ्तार से दौड़ती रही. जिस वक्त ये बेलगाम मोटरसाइकिल मासूम बच्ची को लेकर सड़क पर दौड़ी जा रही थी, उस वक्त हर सेकेंड बच्ची की जिंदगी पर मौत का खतरा मंडरा रहा था. मोटरसाइकिल के बगल से कई गाड़ियां तेज रफ्तार से गुजर गईं.


सड़क पर गिरने की बजाय घास में जा गिरी बच्ची
एक ट्रक तो मोटरसाइकिल के इतने नजदीक था कि उसे देखकर डर लग रहा था कि बाइक ट्रक में टक्कर न मार दे. लेकिन गनीमत ये रही कि ट्रक गुजरने के बाद बाइक डिवाइडर से टकराई और बच्ची सड़क पर गिरने की बजाय घास में जा गिरी. इसी वजह से बच्ची की जान बच गई.


देखें वीडियो