Man Shot Dead A Dog: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में जानवरों के खिलाफ क्रूरता (Cruelty Against Animals) करने का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने एक कुत्ते (Dog) पर एक के बाद एक कई गोलियों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स कुत्ते के भौंकने से काफी नाराज था. इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि ये घटना बेंगलुरु के डोड्डाबल्लापुरा (Doddaballapura) के माडागोंडानाहल्ली इलाके की बताई जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ कुत्ते को गोली मारकर उसकी हत्या करने से पशु प्रेमियों में काफी रोष है और उन्होंने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले के संज्ञान में आते ही इसकी जांच शुरू कर दी है.
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, कुत्ते को इस प्रकार गोली मारकर उसकी हत्या करने की इस घटना को शनिवार शाम माडागोंडानाहल्ली इलाके में अंजाम दिया गया. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी की पहचान 45 साल के कृष्णप्पा के रूप में हुई है, जो सुअर पालने का काम करता है. पुलिस ने बताया कि, घटना वाले दिन कुत्ता आरोपी कृष्णप्पा पर भौंकने लगा. आरोपी ने उसे भगाने की कोशिश की लेकिन कुत्ता लगातार उसपर भौंकता ही रहा. जिसके बाद कृष्णप्पा कुत्ते के भौंकने से काफी भड़क गया.
कुत्ते का पीछा कर की हत्या
आरोपी ने कुत्ते का सबक सिखाने के लिए उसपर गोली से हमला किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुत्ता शुरू में उससे बचने में कामयाब रहा, लेकिन कृष्णप्पा ने उसका पीछा किया और एक खेत में उसे पकड़ कर उस पर एक के बाद एक कई बार गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पशु प्रेमियों ने कुत्ते की गोली मारकर हत्या करने की इस घटना की कड़ी आलोचना की है. वहीं, कुत्ते की देखभाल करने वाले एक स्थानीय हरीश नाम के व्यक्ति की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (मवेशियों को मारना या अपंग करना, आदि) के तहत प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः-