Aero India Show 2023: बेंगलुरु में आज से 14वें एयरो इंडिया की शुरुआत, दुनिया देखेगी भारत की ताकत- ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Aero India Show: एयरो इंडिया 2023 में हवाई कलाबाजियां दिखाई जाएंगी. युद्धक विमान तेजस (Fighter Jet Tejas) भी आकर्षण का केंद्र रहेगा.
![Aero India Show 2023: बेंगलुरु में आज से 14वें एयरो इंडिया की शुरुआत, दुनिया देखेगी भारत की ताकत- ट्रैफिक एडवाइजरी जारी bengaluru Aero india show 2023 traffic advisory issued 13th to 17th february Aero India Show 2023: बेंगलुरु में आज से 14वें एयरो इंडिया की शुरुआत, दुनिया देखेगी भारत की ताकत- ट्रैफिक एडवाइजरी जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/738380f9ccc8fde120dffc140e13c6481676253521133539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aero India Show 2023 In Bengaluru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार (13 फरवरी) को एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम कर्नाटक के बेंगलुरू में वायुसेना के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में होना है. ‘एयरो इंडिया’ सैन्य विमानों, हेलीकाप्टरों, रक्षा उपकरणों और नए युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए देश को एक उभरते हुए केंद्र के रूप में प्रदर्शित करेगा.
इसके चलते 13 से 17 फरवरी तक बेंगलुरु पुलिस ने राजधानी शहर में भीड़भाड़ से बचने के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार एयरो इंडिया 2023 का विषय “द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज” है.
ऐसा रहेगा रूट
उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए एस्टीम मॉल से बेल्लारी रोड पर एलिवेटेड रोड सोमवार को सुबह 8 बजे से 11.30 बजे के बीच सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगी. यातायात अधिकारियों ने बताया कि एयरो इंडिया शो के लिए केवल वैलिड व्हीकल पास वाली गाड़ियों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी.
एयरपोर्ट जाने वालों से अपील
एयरपोर्ट जाने वाली यात्रियों से अपील की गई है कि वह हेन्नूर-बगलूर रोड से निकलें और पश्चिमी तरफ से बीईएल सर्किल-येलहंका-राजनकुंटे रोड लें. केआईएएल जाने वाले लोग एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए हेन्नूर जंक्शन से वैकल्पिक सड़कें ले सकते हैं.
पुलिस उपायुक्त सचिन घोरपड़े ने कहा, "एयरो इंडिया 2023 के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी 13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलेगी. बेंगलुरु पुलिस के आयुक्त प्रताप रेड्डी ने लोगों से सलाह का पालन करने और भीड़भाड़ से बचने को कहा. रविवार को शाम 7 से 9 बजे के बीच एचएएल एयरपोर्ट रोड-ट्रिनिटी सर्कल-राजभवन से कम से कम आवाजाही के लिए कहा गया था.
'स्वदेशी' को देगा बढ़ावा
एयरो इंडिया 2023 में 80 से ज्यादा देशों की भागीदारी देखी जाएगी. लगभग 30 देशों के मंत्रियों, वैश्विक और भारतीय ओईएम के 65 सीईओ के इस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है. पीएमओ ने कहा कि यह कार्यक्रम लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए)-तेजस, एचटीटी-40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों के निर्यात को बढ़ावा देगा.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)