Bengaluru Bandh Toady: कर्नाटक राज्य निजी परिवहन संघों के महासंघ ने बेंगलुरु में सोमवार (11 सितंबर) को बंद का एलान किया गया है. आज पूरे दिन ऑटो, टैक्सी, मैक्सी कैब, मालवाहक वाहन और कॉरपोरेट बसों समेत लाखों निजी वाहन सड़कों से नदारद रहने वाले हैं. लगभग 7 से 10 लाख वाहन बेंगलुरु की सड़कों पर आज नहीं देखने को मिलेंगे. 


पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, महासंघ में कुल 32 निजी परिवहन संघ शामिल हैं और अधिकांश निजी परिवहन सोमवार रात तक उपलब्ध नहीं रहेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निजी मैक्सी कैब कई स्कूली बच्चों के लिए परिवहन के साधनों में से एक हैं जिसे देखते हुए शहर में पहले ही कुछ स्कूलों ने सोमवार को छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी ताकि छात्रों को कोई असुविधा न हो. वहीं, हवाई अड्डा जाने वाले यात्रियों को परिवहन का नया विकल्प तलाशना होगा. महासंघ ने मोटरसाइकिल टैक्सियों पर प्रतिबंध समेत अन्य मांगों को लेकर बंद का आह्वान किया है.


ये सभी वाहन रहेंगे बंद


महासंघ के अध्यक्ष एस नटराज शर्मा ने एक दिन पहले कहा था कि ऑटो, टैक्सी, हवाईअड्डा टैक्सी, मैक्सी कैब, मालवाहक वाहन, स्कूल वाहन और कॉरपोरेट बसों सहित लगभग सात से 10 लाख वाहन सड़कों से सोमवार को नदारद रहेंगे. महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बंद के दौरान शहर के संगोल्ली रायन्ना सर्कल से फ्रीडम पार्क तक एक विरोध मार्च निकालने की भी योजना बनायी है. 


बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) सोमवार को बंद के कारण जनता को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए शहर और केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक अधिक बस यात्राओं का संचालन करेगा. परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने हाल में कहा था कि सरकार महासंघ के साथ बातचीत के लिए तैयार है और यह सुनिश्चित करने के लिए भी तैयारियां कर रही है कि जनता को कम से कम असुविधा हो.


यह भी पढ़ें:-


Crown Prince India Visit: सऊदी क्राउन प्रिंस से द्विपक्षीय वार्ता के बाद बोले पीएम मोदी- मिलकर मानव विकास के लिए काम करेंगे