Axis Bank Fraud: बेंगलुरु पुलिस ने एक प्राइवेट कंपनी से 12.51 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक प्राइवेट बैंक का मैनेजर भी शामिल है. ये मामला तब सामने आया जब ड्रीम प्लग पे टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (CRED) के निदेशक ने नवंबर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


एनडीटीवी में छपी जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि निदेशक ने शिकायत में बताया है कि उनके नोडल और चालू बैंक खाते एक्सिस बैंक की इंदिरा नगर ब्रांच में हैं. कुछ अंजान व्यक्तियों ने इन खातों से जुड़े ईमेल और कॉन्टेक्ट नंबरों तक पहुंच हासिल की और इसका गलत इस्तेमाल किया. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने कंपनी का डेटा चुरा लिया और नकली CIB फॉर्म, सिग्नेचर और सील का इस्तेमाल करके 12.51 करोड़ रुपये को 17 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया.


पुलिस कर रही है मामले की जांच 


बेंगलुरु ईस्ट CEN पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें गुजरात में एक्सिस बैंक का एक मैनेजर भी शामिल है. शहर के पुलिस आयुक्त बी. दयानंदा ने बताया कि आरोपियों ने कंपनी के फोन नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके नकली इंटरनेट बैंकिंग फॉर्म तैयार किए और पैसों को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया.


आरोपियों से करोड़ों की रकम और सामान बरामद


पुलिस ने 55 लाख रुपये की धनराशि को 17 अकाउंट में फ्रीज कर दिया है और 1,28,48,500 रुपये आरोपियों से बरामद किए हैं. इसके अलावा दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. पुलिस अभी बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है और इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है. मामले की तह तक जाने के लिए जांच टीम तेजी से काम कर रही है.


ये भी पढ़ें: J&K Weather Update: नए साल तक कश्मीर में होगी बंपर बर्फबारी, ठंड से जमी झीलें, पारा माइनस में लुड़का; जानें मौसम का ताजा अपडेट