Bengaluru Blast News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे में पुलिस की टीम मौजूद है. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड ने शनिवार (2 मार्च) को घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए. बेंगलुरु ब्लास्ट में 10 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में धारा आईपीसी की धारा 307, 471 और यूएपीए की धारा 16, 18 और 38 के तहत केस दर्ज किया है. 


बेंगलुरु पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 और 4 भी जोड़ी हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि ब्लास्ट को अंजाम देने वाला संदिग्ध रूट नंबर 26 बस से आया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि अभी तक बेंगलुरु ब्लास्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स क्या है:-



  • मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से ब्रुकफील्ड अस्पताल जाकर मुलाकात की है. उन्होंने कहा है कि घायलों के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी. लगभग 10 लोग घायल हुए हैं. कुछ लोग ब्रुकफील्ड अस्पताल में भर्ती हैं और कुछ व्येधी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. 

  • सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि संदिग्ध मास्क और टोपी लगाकर बस के जरिए कैफे में आया और फिर धमाके को अंजाम देकर निकल गया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता है कि ये किस संगठन का काम है. मामले की जांच चल रही है. बीजेपी को इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. 

  • कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वरा ने कहा कि हमने कई टीमों का गठन किया है. सीसीटीवी फुटेज से सबूत इकट्ठा किए गए हैं. जिस वक्त धमाका हुआ, उस वक्त यहां से बस गुजरी है. हमें जानकारी मिली है कि संदिग्ध बस से आया था. हम आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेंगे. 

  • गृह मंत्री जी परमेश्वरा ने कहा कि धमाके के लिए टाइमर का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने कहा, 'हमारी टीमें बेहतरीन काम कर रही हैं. ब्लास्ट के लिए टाइमर का इस्तेमाल किया गया और फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. मुख्यमंत्री हाई-लेवल पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं.'

  • कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के लिए 8 टीमों का गठन किया है. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि ये एक छोटा धमाका था. एक शख्स ने कैफे में बैग रखा और फिर एक घंटे बाद धमाका हो गया. जांच के लिए 7-8 टीमें बनाई गई हैं. हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

  • रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के चश्मदीद रहे सिक्योरिटी गार्ड ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'मैं कैफे के बाहर खड़ा था. बहुत सारे ग्राहक यहां आए थे. तभी अचानक एक जोरदार आवाज सुनाई दी और आग लग गई. इसकी वजह से कैफे में मौजूद कई लोगों को चोटें आईं.'

  • डीके शिवकुमार ने कहा है कि संदिग्ध व्यक्ति की उम्र 28-30 साल के बीच है. वह कैफे में नाश्ता करने आया था और उसने रवा इडली ऑर्डर किया. हालांकि, उसने इडली खायी भी नहीं और पैसे देकर चला गया. अधिकारियों ने बताया कि बैग को एक महिला के पीछे रखा गया था, जहां छह ग्राहक बैठे हुए थे. 

  • बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को कहा कि पुलिस हर तरह से जांच कर रही है. अब तक मिले अलग-अलग सुरागों पर कई टीमें काम कर रही हैं. मामले की संवेदनशीलता और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए मीडिया से अपील है कि वह अटकलों न लगाए और हमें सहयोग करे.

  • एनआईए की एक टीम ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने धमाके की एनआईए जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि हम ब्लास्ट की कड़ी निंदा करते हैं. एनआईए को इसकी जांच करनी चाहिए. कट्टरपंथी लोगों को कांग्रेस के जरिए समर्थन मिल रहा है, तभी ऐसी घटनाएं हो रही हैं. 

  • बेंगलुरु ब्लास्ट को लेकर कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि हमने राज्य सरकार से मांग की है कि विस्फोट मामले की जांच तुरंत एनआईए को सौंपी जाए. इस मामले को लेकर लगातार बीजेपी कर्नाटक सरकार को घेर रही है. 


यह भी पढ़ें: Bengaluru Blast: 'टोपी, मास्क और हाथ में IED भरा बैग', बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपी की पहली फोटो आई सामने