Bengaluru Blast: हैदराबाद के रामेश्वर कैफे पहुंच ओवैसी ने चखा देसी फूड का स्वाद, बेंगलुरू ब्लास्ट पर कह दी यह बात
Bengaluru Blast Updates: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी बेंग्लुरु रेस्तरां में हुए बलास्ट में घायल लोगों का हाल जानने के लिए शनिवार (2 मार्च) को अस्पताल का दौरा किया.
Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: कर्नाटक के बेंग्लुरु के एक लोकप्रिय रेस्तरां रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार (1 मार्च) को हुए ब्लास्ट में 10 लोग घायल हो गए थे. इस बलास्ट के बाद एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एकजुटता दिखाने के लिए शनिवार (2 मार्च) को हैदराबाद स्थित रामेश्वरम कैफे को दौरा किया. ओवैसी ने इस दौरे से जुड़ी कई फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर शेयर की हैं.
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने रामेश्वरम कैफे का दौरा करते हुए वहां के फूड का जायका भी लिया. उन्होंने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि कैफे का फूड वाकई बहुत लजीज है. ओवैसी ने यह भी कहा कि हमें इस बात को याद रखना चाहिए कैफे का नाम देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म स्थान पर रखा गया है. उन्होंने बेंग्लुरु बलास्ट की कड़ी निंदा करते हुए इसको कायरतापूर्ण कृत्य बताया. साथ ही इसको भारतीय मूल्यों पर हमला करार दिया.
सीएम सिद्धारमैया ने घायलों का पूछा हाल चाल
उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंग्लुरु रेस्तरां में हुए बलास्ट में घायल लोगों का हाल जानने के लिए शनिवार (2 मार्च) को अस्पताल का दौरा किया. वहीं, कैफे में बलास्ट के बाद फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड ने शनिवार को हादसा साइट पर जाकर सबूत एकत्र किए हैं. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 307, 471 और यूएपीए की धारा 16, 18 और 38 के तहत केस दर्ज किया है.
Visited Hyderabad’s @RameshwaramCafe in solidarity. The food was lovely & it’s very important to remember that the Cafe is named after APJ Abdul Kalam’s birth place. #RameshwaramCafeBlast is an act of cowardice and an attack on India’s values. pic.twitter.com/qwrslYkyZK
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 2, 2024
रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके की जांच में जुटी पुलिस
बेंगलुरु ब्लास्ट मामले में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आलोक मोहन का कहना है कि रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके की जांच जारी है. इसमें संलिप्त लोगों को ढूंढ निकाला जाएगा. डीजीपी ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा भी किया था.
यह भी पढ़ें: BJP Candidates List 2024: बीजेपी की लिस्ट में कांग्रेस के कद्दावर नेता के बेटे का भी नाम, जानें कहां से दिया है टिकट