बेंगलुरु: कर्नाटक के रामनगर जिले में एक मंदिर के तालाब में एक 17 वर्षीय एनसीसी कैडेट डूब गया जब उनके दोस्त एक सामूहिक सेल्फी खींचने में मशगूल थे, जिसमें डूबते हुए उसकी तस्वीर कैद हो गई. जी विश्वास 25 एनसीसी कैडेटों के एक समूह का हिस्सा था जो रविवार को यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर रावागोंडलु बेट्टा की ट्रैकिंग पर गया हुआ था.


गुनदानजनेया मंदिर के तालाब की सीढ़ियों में ली गई तस्वीरों में दिखता है कि विश्वास फिसल गया और पानी में गिर गया. जब वह पानी में डूब रहा था उस वक्त उसके साथियों ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया, हालांकि वह पल उनके द्वारा ली गई सेल्फी में कैद हो गई.


रामनगर के एसपी रमेश भनोट ने बताया, ‘‘हां उसके डूबने के दौरान की तस्वीरें आयी हैं. यह घटना तब हुई है जिस वक्त तस्वीरें ली गई हैं.’’ पुलिस ने बताया कि विश्वास के पिता गोविंदाराजू ने कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगाया है और उसे अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. गोविंदाराजू एक ऑटोरिक्शा चालक है. भनोट ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.