कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, सात मंत्रियों ने ली शपथ
जिन सात नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है उनमें एमटीबी नागराज, अरविंद लिम्बावली, उमेश कट्टी, आर शंकर, सी पी योगेश्वर, मुरुगेश निरानी और एस अंगारा शामिल हैं.
बेंगलुरू: लंबी चर्चा और मुलाकातों के दौर के बाद आखिकरकार बीएस येदियुरप्पा की कैबिनेट का विस्तार हो गया. बुधवार को कर्नाटक में सात मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इनमें उमेश कट्टी, अरविंद लिम्बावली, एमटीबी नागराज, मुरुगेश निरानी, आर शंकर, सी पी योगेश्वर और एस अंगारा हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, उनकी कैबिनेट सहयोगी, बीजेपी नेता और पदाधिकारी, पार्टी के महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, नए मंत्रियों के परिजन और समर्थक सहित अन्य लोग उपस्थित थे. जुलाई 2019 में येदियुरप्पा के फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद यह कैबिनेट का तीसरा विस्तार है. कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की पूर्ववर्ती सरकार 17 विधायकों के इस्तीफे के बाद गिर गई थी. सभी विधायक बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे.
मंत्रियों में पार्टी के कुछ पुराने चेहरों के अलावा कांग्रेस-जेडीएस से आए विधायक और विधान पार्षद (एमएलसी) शामिल हैं. येदियुरप्पा ने वादा निभाते हुए पुरानी सरकार से बगावत करके बीजेपी में आए नेताओं में से एमएलसी आर. शंकर और एमटीबी नागराज को मंत्रिमंडल में शामिल किया है. ये दोनों पूर्ववर्ती कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार में भी मंत्री थे.
राज्य में 2019 में राजनीतिक संकट के दौरान कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एक अन्य एमएलसी योगेश्वर को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. यह पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में भी मंत्री थे. आज मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले बीजेपी के पुराने चेहरे हैं... कट्टी, अंगारा, निरानी और लिम्बावली.
कट्टी (आठ बार के विधायक), निरानी और लिम्बावली (राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष) पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में भी मंत्री थे जबकि अंगारा (छह बार से विधायक) को पहली बार मंत्री पद मिला है. सुबह मंत्रिमंडल के लिए सात नए नामों की घोषणा करते हुए येदियुरप्पा ने कहा था कि आबकारी मंत्री एच नागेश को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाएगा. इससे येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में एक सीट अब भी खाली है. कर्नाटक मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं.
Bird Flu Prevention: चिकन-अंडा खाते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी