Bengaluru Building Collapse: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार रात एक इमारत भरभरा कर गिर गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने उससे सटे एक और इमारत को ध्वस्त कर दिया. पश्चिम बेंग्लुरु के कमला नगर में चार मंजिला इमारत को तेजी से खाली कराया गया. मौके पर दमकल, आपात सेवा अधिकारी और पुलिस मौजूद थे. बृहत बेंग्लुरु महानगर पालिका ने बताया, उन घरों और उसके आसपास रहने वाले सभी लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. इन परिवारों के रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है.


अधिकारियों ने इमारत में झुकाव के लिए भारी बारिश और खराब नींव को जिम्मेदार ठहराया. यह इमारत नगर निगम की लिस्ट में उन 26 इमारतों में से एक थी जिसे ध्वस्त किया जाना था. इमारत के आठ परिवारों में से दो ने इस इमारत के ध्वस्त करने के लिए सूचीबद्ध किए जाने के बाद ही खाली कर दिया था. बीती रात इमारत के झुकने की रिपोर्ट मिलने के बाद बाकी बचे छह परिवारों को निकाला गया.






बेंग्लुरु में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालत हो गए. वहीं, रविवार को भी शहर में भारी बारिश हुई थी, जिससे पेड़ गिए गए थे और घरों में पानी भर गया था, जबकि शहर के कुछ हिस्से में सड़कों पर पानी भर गया था. बेंग्लुरु हवाई अड्डे पर बीते दिन कुछ यात्रियों को टर्मिनल के फाटकों पर पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर से ले जाया गया. कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर सड़कों पर पानी भर गया और कई यात्री फुटपाथ पर फंसे हुए थे.


बता दें कि पिछले गुरुवार को शहर के कस्तूरी नगर में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. ऐसे में बीते कुछ ही दिनों में यह चौथी ऐसी घटना है. इसके तुरंत बाद बेंग्लुरु के नगर आयुक्त गौरव गुप्ता ने जोनल आयुक्तों को सर्वेक्षण करने और उन इमारतों की पहचान करने के लिए समिति का गठन करने को कहा, जो खरतनाक हो सकती हैं या जो कानून का उल्लंघन कर बनाई गई है. वहीं, 27 सितंबर को बेंगलुरू के लक्कासंद्रा इलाके में 70 साल पुरानी एक इमारत के गिर जाने से करीब 50 लोग बाल-बाल बचे थे.


NCP चीफ शरद पवार ने ED, CBI और NCB पर उठाए सवाल, जानें क्या कुछ कहा?


Kashmir News: NIA ने कश्मीर में 16 जगहों पर मारे छापे, आतंकियों के 4 'साथी' को किया गिरफ्तार