Bengaluru Blast Update: बेंगलुरु ब्लास्ट को लेकर जांच एजेंसिया तीन मॉड्यूल पर काम कर रही है. जांच एजेंसी के मुताबिक इस ब्लास्ट का पैटर्न आईएसआईएस (ISIS) का बल्लारी मॉड्यूल, पीएफआई (PFI) मॉड्यूल और लश्कर-ए-तय्यबा मॉड्यूल के काम करने के तरीकों से मेल खाते है. अलर्ट के मुताबिक, तीनों मॉड्यूल काफी समय से बेंगलुरु को टारगेट करने की साजिश रच रहे थे.


जांच एजेंसी को लश्कर कमांडर पर शक


एनआईए (NIA) शुरुआती जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उनकी एक टीम मौके पर जाएगी. जांच एजेंसियों को इस ब्लास्ट को लेकर पाकिस्तान में मौजूद लश्कर कमांडर जुनैद अहमद और सलमान खान पर भी शक है. जांच में पाया गया कि बल्लारी मॉड्यूल बेंगलुरु समेत कई अन्य शहरों में आईडी (IED) ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था. लश्कर मॉड्यूल भी बेंगलुरु में फिदायीन अटैक की प्लानिंग कर रहा था.


पिछले साल एनआईए ने बेंगलुरु पुलिस के साथ मिलकर 2 मॉड्यूल का खुलासा किया था. इस दौरान लश्कर के 8 आतंकी गिरफ्तार किए गए थे, जिसके पास से गोला-बारूद, हैंडग्रेनेड के अलावा वॉकी टॉकी भी बरामद हुए थे. जनवरी 2024 में इन आतंकियों के खिलाफ जारी चार्जशीट में कई अहम खुलासे हुए थे.


ओवर ग्राउंड वर्कर का अभी भी बेंगलुरु में मौजूद होने का शक


एनआईए के मुताबिक गिरफ्तार संदिग्धों को हिंदुस्तान के बाहर मौजूद टी नासिर नाम के आतंकी ने इन्हें कट्टरपंथी बनाया था. इसके अलावा पाकिस्तान में मौजूद लश्कर कमांडर जुनैद अहमद और सलमान खान पर भी जांच एजेंसियों शक है. इससे पहले इन तीनों ने बेंगलुरु और कई अन्य राज्यो में भी ब्लास्ट की साजिश रची थी. जांच एजेंसियों को इनके ओवर ग्राउंड वर्कर अभी भी बेंगलुरु में मौजूद होने का शक है.


जांच एजेंसी के मुताबिक जुनैद अपने साथी कमांडर सलमान के साथ हिंदुस्तान में मौजूद आतंकी मॉड्यूल को टेरर फंडिंग और हथियारों की सप्लाई करता है. इसके अलावा जुनैद ने ही नासिर नाम के एक आतंकी को पुलिस कस्टडी से भगाने की साजिश रची थी और उसे फिदायीन अटैक के लिए पुलिस की वर्दी की इंतजाम करने का आदेश दिया था.


ये भी पढ़ें: Bengaluru Blast: बेंगलुरु के कैफे में ब्लास्ट से हड़कंप, क्या विस्फोट में आईईडी का हुआ इस्तेमाल, सवाल पर डीजीपी ने दिया ये जवाब