(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'पूरे रास्ते शांत रही सूचना सेठ, पुलिस से भी नहीं डरी', गोवा मर्डर केस में टैक्सी ड्राइवर ने किया खुलासा
Suchana Seth Child Murder Case: चार साल के बच्चे की हत्या मामले मेंं अहम किरदार टैक्सी ड्राइवर रे जॉन ने आरोपी सूचना सेठ को लेकर नया खुलासा किया है.
Suchana Seth Child Murder Case: चार साल के बेटे की हत्या के मामले में गिरफ्तार की गई AI स्टार्ट-अप कंपनी की CEO सूचना सेठ को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच मामले में अहम किरदार टैक्सी ड्राइवर ने दावा किया कि गोवा से कर्नाटक तक की यात्रा के दौरान सूचना सेठ एकदम शांत थीं और पूरे रास्ते उसने एक शब्द नहीं बोला.
गोवा से कर्नाटक तक सूचना सेठ को ले जाने वाले टैक्सी ड्राइवर रे जॉन ने कहा कि गोवा से कर्नाटक की यात्रा दस घंटे से अधिक की थी. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं सर्विस अपार्टमेंट पहुंचा, उसने (सेठ) मुझसे रिसेप्शन से बैग उठाकर टैक्सी में रखने को कहा. वह भारी था.’’ बता दें कि जॉन की मदद से ही पुलिस ने सूचना सेठ को बेटे की हत्या के मामले में सोमवार (8 जनवरी) रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया था.
उन्हें मंगलवार को गोवा लाया गया अभी सेठ छह दिन की पुलिस हिरासत में है. ड्राइवर ने बताया सर्विस अपार्टमेंट के कर्मियों ने सेठ के लिए उसकी टैक्सी बुक की थी. जॉन ने कहा, ''जब वे उत्तर गोवा के बिचोलिम शहर पहुंचे तब सेठ ने केवल एक बार बात की. आरोपी महिला ने उससे पानी की एक बोतल लाने को कहा. सोमवार को जब वे बेंगलुरु की ओर जा रहे थे तब कर्नाटक-गोवा सीमा पर कोरला घाट में भीषण जाम था."
#WATCH | Goa: Rayjohn D'Souza, the cab driver who dropped Suchana Seth, Bengaluru CEO accused of killing her four-year-old son, gives details about the case. pic.twitter.com/cvwoqvYe2j
— ANI (@ANI) January 12, 2024
ड्राइवर ने कहा, "मैंने सेठ से कहा कि सड़क मार्ग खुलने में कम से कम छह घंटे लगेंगे. मैंने सेठ को सुझाव दिया कि हम वापस मुड़कर हवाई अड्डे की ओर चल सकते हैं, लेकिन सेठ सड़क मार्ग से ही आगे बढ़ने पर अड़ी रहीं." जॉन ने कहा कि उसे लगा कि कुछ तो है, जो ठीक नहीं है.
पुलिस का कॉल
उसने कहा कि बाद में उसे पुलिस का फोन आया. उसने कहा, ‘‘कलंगुटे पुलिस ने मुझे बताया कि वह पास में कोई पुलिस थाना देखे और उसे वहां ले जाए. मैंने गूगल मैप और जीपीएस में थाना ढूंढा, लेकिन कोई पुलिस थाना नहीं मिला. मैंने देखा कि टोल प्लाजा पर कोई पुलिसकर्मी मिल जाए, पर वहां भी कोई नहीं मिला.’’
पुलिस से सतर्क किए जाने के कारण टैक्सी चालक ने कुछ वक्त और गुजारने के लिए टैक्सी को सड़क किनारे के एक रेस्तरां में रोक दिया. वहां उसे पता चला कि 500 मीटर दूर ही पुलिस थाना है. उसने कहा, ‘‘हमें बेंगलुरु पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे और लगने थे. मैं गाड़ी आइयामंगल पुलिस थाने ले गया (कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में) और उस दौरान कलंगुटे पुलिस अधिकारी मेरे साथ फोन लाइन पर मौजूद थे.’’
जॉन ने कहा, ‘‘करीब 15 मिनट के बाद संबंधित पुलिस अधिकारी हमारे पास आया, लेकिन मैडम शांत थी और कार में बैठी’ थी. उसने कहा कि पुलिस ने बैग की तलाशी ली और उसमें से बच्चे का शव बरामद किया.
जॉन ने बताया, ‘‘जब पुलिस ने उससे पूछा कि क्या वह उसका बेटा है, तो महिला ने शांत तरीके से कहा ‘हां’.’’ आरोपी पश्चिम बंगाल से है और उसने पुलिस को बताया कि वह और उसके पति अलग रहते हैं और उनके तलाक की कार्यवाही जारी है.
पुलिस का खुलासा
इस बीच पुलिस ने कहा कि आरोपी सूचना सेठ के बैग से ‘टिश्यू पेपर’ पर आइलाइनर से लिखा एक तुड़ा-मुड़ा नोट बरामद हुआ है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपने चार साल के बच्चे की अभिरक्षा को लेकर परेशान थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस बैग से बच्चे का शव बरामद किया गया है उसी बैग से मुड़ी-तुड़ी हालत में यह नोट मिला है. उन्होंने कहा, ‘‘हम यह नहीं बता सकते कि इसमें क्या लिखा है, लेकिन इससे ऐसे संकेत मिलते हैं कि वह बच्चे की कस्टडी को लेकर परेशान थी.’’