बेंगलुरुः दुनिया में प्यार और सम्मान की भाषा मनुष्य और पशु-पक्षी सब समझते हैं. यही कारण है कि प्यार देने पर पशु और पक्षी भी मनुष्य से जुड़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है बेंगलुरु के बप्पनहल्ली पुलिस स्टेशन में. यहां एक पुलिस अधिकारी एक बछड़े की देखभाल कर रहा है. थाने के अन्य कर्मी भी इसकी देखभाल में लगे हुए हैं. ये कर्मी लगातार इसके खान-पान का भी ध्यान रख रहे हैं. बछड़े को हर दिन करीब 20 लीटर दूध पिलाया जा रहा है.
क्या है मामला
घटना उस वक्त की है जब बप्पनहल्ली पुलिस स्टेशन रात्री गश्त के दौरान निकली थी. इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक गाड़ी तेज रफ्तार में जा रही है. पुलिस ने चेक पोस्ट के पहले ही गाड़ी को पीछा करके रोक लिया.
गाड़ी की तलाशी के बाद उसमें से एक बछड़ा बरामद हुआ. बछड़ा गाड़ी के पिछले हिस्से में कैद था. उसे प्लास्टिक कवर में रखा गया था. पुलिस अधिकारी मोहम्मद रफी ने बछड़े को गाड़ी से बाहर निकाला और लेकर थाना पहुंचे.
बछड़े का नाम रखा गया भीम
मुक्त करवाए गए बछड़े को पुलिस अधिकारी मोहम्मद रफी खास ख्याल रख रहे हैं. बछड़े का नाम भीम रखा गया है. थाने में मौजूद सभी जवान और अधिकारी उसका ध्यान रख रहे हैं.
पुलिस अधिकारी मोहम्मद रफी एक पशु चिकित्सक की सिफारिश के अनुसार बछड़े को दूध, चना, दाल और अन्य अनाज खिला रहे हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ''अगर मेरा ट्रांसफर इस थाने से होता है तो मैं उसे अपने साथ लेकर जाउंगा. मैं इस बछड़े का देखभाल अपने परिवार के सदस्य की तरह कर रहा हूं.''
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में SI का बेटा पाया गया कोरोना पॉजिटिव, 40 पुलिस जवान क्वॉरन्टीन किए गए